Doctor G Twitter Review: विक्की डोनर के बाद फिर फॉर्म में लौटे आयुष्मान खुराना, शेफाली शाह का किरदार है दमदार
Ayushmann Khurrana starrer Doctor G Twitter Review आयुष्मान खुराना की मच अवेटेड फिल्म डॉक्टर जी आज यानी 14 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर अब प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दिया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Doctor G Twitter Review: आयुष्मान खुराना की कैंपस कॉमेडी ड्रामा फिल्म डॉक्टर जी अपने ट्रेलर रिलीज से ही चर्चा में बनी हुई है। फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म अब शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। रिलीज के पहले फिल्म को एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी मिली थी।
अब ट्विटर पर आ रही प्रतिक्रियाओं को देखकर लग रहा है कि लगभग 35 करोड़ के बजट में बनी डॉक्टर जी जल्द अपना मुनाफा निकाल लेगी। अगर आपका भी आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को देखने का मन है तो एक बार यहां ट्विटर रिएक्शन जरुर पढ़ लें।
एक यूजर ने डॉक्टर जी की तारीफ करते हुए कहा, "मैंने अभी फिल्म खत्म की है और सच में आयुष्मान खुराना की परफॉर्मेंस का आनंद लिया। फिल्म साधारण लग सकती है, लेकिन यह अविश्वसनीय रूप से प्रभावी है। रकुल प्रीत ने कमाल का काम किया है। आपको अपने काम पर गर्व करना चाहिए। सभी ने अच्छी परफॉर्मेंस दी, आप अपने किरदारों के साथ और बेहतर हो सकते थे।"
एक अन्य यूजर ने कहा, "डॉक्टर जी का फर्स्ट हाफ पूरा कर लिया। फिल्म अभी तक बेहद दिलचस्प लग रही है। ह्यूमर और इमोशन से भरी है। फुल पैसा वसूल है।"
फिल्म को मस्ट वॉच बताते हुए एक यूजर ने कहा, "फिल्म सच में मन खुश करने वाली है, इसे जरूर देखें। यह एक कमाल की कैंपस कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। आयुष्मान के साथ पूरी कास्ट फिल्म को अच्छे से सपोर्ट करती है।"
आयुष्मान खुराना की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, "फिल्म हंसाती है और आयुष्मान खुराना अपने फॉर्म में लौट आए हैं। फिल्म कॉलेज और कॉमेडी एक अच्छा मेल है। शेफाली शाह का किरदार मुझे अपनी हेड ऑफ डिपार्टमेंट की याद दिलाता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।