Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone के चक्कर में इस एक्टर से शादी करने को राजी हो गए थे किंग खान, रात 11 बजे फोन पर किया प्रपोज

    बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की तारीफ हमेशा उनके चाहने वाले करते हैं। कई लोग ये बता चुके हैं कि एक्टर एक बेहतरीन होस्ट हैं। इसके अलावा शाह रुख खान टेक्नोलॉजी के भी बहुत बड़े दीवाने हैं। वो भी ऐसे कि अगर उन्हें कोई उनकी मन पसंद चीज गिफ्ट करता है तो वो उससे शादी करने के लिए राजी हो जाते हैं। जानिए क्या है ये किस्सा।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 16 Jan 2025 07:16 AM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान इस एक्टर से करना चाहते थे शादी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहरुख खान (Shah rukh khan) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक्टर का ह्यूमर बहुत ही अच्छा है। उनकी दोस्ती के चर्चे पूरे बी टाउन में होते हैं। वैसे तो किंग खान अपनी पत्नी गौरी (Gauri Khan) से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं लेकिन एक और चीज है जिसे देखकर शाह रुख खान अपना दिल हार बैठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्टर को किया शादी के लिए प्रपोज

    एक्टर की दोस्ती की बात करें तो अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ एक क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों को अक्सर कई शादी और पार्टियों में साथ देखा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ये मोहब्बत इतनी बढ़ गई थी कि शाह रुख खान ने रितेश को शादी का प्रपोजल दिया था। जी हां, सालों पहले किंग खान ने खुशी-खुशी में रितेश को शादी करने का प्रपोजल दे दिया था। हालांकि इसकी वजह जानकर आपको जरूर हैरानी होगी।

    यह भी पढ़ें: 'आराम हराम है...', 90 Hours Work की बहस के बीच Shah Rukh Khan का पुराना बयान वायरल, कहा था- 'खाना-सोना बंद करो'

    क्या है पूरा मामला?

    दरअसल मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में एक बार रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ आए थे। एक्टर ने उस दौरान ये किस्सा सुनाया था। ये उस समय की बात है जब इंडिया में आईफोन नया-नया ही आया था। उस समय ये फोन मार्केट में नहीं आते थे। रितेश ने बताया कि उन्होंने किसी तरह से दो आईफोन अपने लिए अरेंज करवाए। इसमें से एक उन्होंने शाह रुख खान को गिफ्ट के तौर पर दे दिया। रितेश ने बताया कि शाह रुख टेक्नोलॉजी के बहुत शौकीन हैं और उन्हें ऐसे गिफ्ट्स पसंद आते हैं।

    शाह रुख ने कर दिया प्रपोज

    रितेश ने बताया कि इसके बाद उन्हें रात 11 बजे पठान एक्टर का फोन आया। रितेश ने कहा,'मुझे याद है कि 11 बजे मुझे उनका फोन आया था। उन्होंने मुझसे कहा 'रितेश, अरे ये क्या चीज है यार ये तो माइंड-ब्लोइंग है।'इसके बाद शाह रुख ने कहा कि मैं तुम्हें एक चीज बताना चाहता हूं कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। शाहरुख की ये बात सुनकर रितेश उस वक्त हैरान रह गए थे और अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

    शाह रुख खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

    शाहरुख आने वाले समय में क्राइम-थ्रिलर किंग में अभिषेक बच्चन और अपनी बेटी सुहाना खान के साथ दिखाई देंगे। इससे पहले खबर आई थी कि शाह रुख दिनेश विजान की आगामी फिल्म चामुंडा में आलिया भट्ट के साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि, हालिया रिपोर्टों से पता चला है कि सुपरस्टार ने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया है। वहीं रितेश देशमुख को आखिरी बार बिग बॉस मराठी 5 में होस्ट के तौर पर देखा गया था।

    यह भी पढ़ें: 'धक्के मारकर दरगाह ले गए...' जब IPL के दौरान अजमेर शरीफ पहुंचे थे Shah rukh Khan, सिक्योरिटी की बढ़ी मुश्किलें