King Look: किंग के सेट से लीक हुआ शाह रुख खान का पहला लुक? बेटी Suhana Khan की झलक भी आई सामने
शाह रुख खान (Shah rukh Khan) की फिल्म किंग में उनकी बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं। फिल्म के सेट से लीक हुई तस्वीरों में शाह रुख सुहाना और अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं। शाह रुख खान जवान लुक में दिख रहे हैं वहीं सुहाना एक्शन सीन करती नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah rukh Khan) की फिल्म किंग इस समय बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। ये और खास इसलिए भी है क्योंकि इस फिल्म के जरिए शाह रुख की बेटी सुहाना बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। फैंस मूवी से जुड़ी हर एक अपडेट को फॉलो कर रहे हैं और पिता और बेटी की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
वायरल हो रहा किंग से शाह रुख का लुक
फिल्म की कास्ट ने पहले ही बहुत हलचल मचा रखी है। अब मूवी के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें शाह रुख खान, सुहाना और अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं। इनका फर्स्ट लुक तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को रिजेक्ट करने के बाद शाहरुख खान को हुआ था खूब पछतावा, खुद को आज भी मानते हैं बेवकूफ
एक्शन सीन करती नजर आएंगी सुहाना
लीक हुई तस्वीरों में शाह रुख खान और सुहाना खान आउटडोर शूट पर हैं। शाह रुख खान सफ़ेद टी-शर्ट के साथ ओवरशर्ट और टोपी पहने हुए हैं और उनकी सफेद दाढ़ी उन्हें 'जवान' जैसा लुक दे रही है। इसके अलावा उनकी गर्दन पर टैटू बने हुए हैं।
अभिषेक बच्चन का लुक हुआ वायरल
वहीं सुहाना खान भूरे रंग के टैंक टॉप और बेज रंग की कार्गो पैंट्स में नजर आ रही हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो एक्शन सीन करती नजर आएंगी। अभिषेक बच्चन भी किंग का हिस्सा हैं। मूवी से उनका सॉल्ट एंड पेपर लुक वायरल हो रहा है।
🚨 #SRKians Alert !!🚨
We’re creating an Active Retweet Gc for #KING Movie ✨
Only for active & loyal #SRK fans who want to Support,Hype & trend together.
To be added, comment your ids under this tweet.💯👍🏻
Let’s unite & make #KING roar louder than ever 👑#ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/fcpHLpFeC2
— Arshad (@KingKing1862968) September 20, 2025
वहीं इससे पहले दीपिका पादुकोण ने किंग के पहले दिन के शूट को लेकर एक अपडेट शेयर किया था। ऐसी खबर आई कि दीपिका को कल्कि 2898 AD के सीक्वल से बाहर कर दिया गया है। इसके तुरंत बाद उन्होंने किंग के सेट से शाह रुख खान के साथ एक फोटो शेयर की। फोटो में दीपिका को शाह रुख खान का हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है।
Megastar SRK and Suhana Khan from the sets of #King pic.twitter.com/HFNCBoQ9wC
— SRK Fans United (@SRKUnited_) September 20, 2025
शाह रुख ने दी दीपिका को सीख
उन्होंने लिखा, "लगभग 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे जो पहला सबक सिखाया था, वह यह था कि फिल्म बनाने का अनुभव और आप जिन लोगों के साथ इसे बनाते हैं, वे उसकी सफलता से कहीं ज़्यादा मायने रखते हैं। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं और तब से मैंने अपने हर फैसले में इस सीख को लागू किया है। और शायद यही वजह है कि हम साथ में अपनी छठी फिल्म बना रहे हैं?"
किंग में शाह रुख, दीपिका के अलावा अभय वर्मा, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- शाह रुख खान और काजोल की DDLJ के सेट का अनदेखा वीडियो हुआ वायरल, आदित्य को पहचानना हुआ मुश्किल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।