शाह रुख खान और काजोल की DDLJ के सेट का अनदेखा वीडियो हुआ वायरल, आदित्य को पहचानना हुआ मुश्किल
शाह रुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) को रिलीज हुए 30 साल होने वाले हैं लेकिन आज भी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। हाल ही में फिल्म के सेट से एक बीटीएस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें काजोल शाह रुख खान और आदित्य चोपड़ा मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान और काजोल की फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) को रिलीज हुए दस साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। आज भी इस मूवी को इतना ही प्यार दिया जाता है जितना रिलीज के समय दिया गया।
सेट पर मस्ती करती नजर आईं काजोल
अब मूवी से जुड़ी एक बीटीएस क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसने फैंस को फिर से उसी नॉस्टेलजिया में डाल दिया है। वायरल वीडियो में काजोल आदित्य चोपड़ा और शाह रुख खान के साथ सेट पर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं।
शाह रुख खान और काजोल ने "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे" का एक हिस्सा स्विट्जरलैंड में शूट किया। ये क्लिप वहीं की है। वायरल हो रहे बीटीएस क्लिप में काजोल शॉल ओढ़े आदित्य चोपड़ा के साथ मस्ती भरे पल बिता रही हैं।
नजर आई ग्रुप की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री
इसमें उनके ऑफ-कैमरा दोस्ती की भी झलक मिलती है। कई सीन्स में जैकेट पहने शाह रुख खान क्रू मेंबर्स के साथ मस्ती करते और ट्रेन के डिब्बे के अंदर अपनी बाहें फैलाने का अपना खास स्टेप करते नजर आ रहे हैं। एक सीन ट्रेन के अंदर शूट हुए सीन का भी है जिसमें चलती ट्रेन के अंदर लगे कैमरा सेटअप की झलक भी देखने को मिल रही है। आदित्य चोपड़ा कई फ़्रेमों में दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें- The Trial Season 2 Review: मजबूत कहानी पर मेकर्स ने फेरा पानी, 'द ट्रायल 2' देखने की बस एक ही वजह
शाह रुख खान और काजोल अभिनीत फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' इस साल 30 साल की हो जाएगी। आज तक, यह रोमांटिक ड्रामा दुनिया भर के फिल्म प्रेमियों की फेवरेट फिल्मों में से एक है।
फिल्म में कौन-कौन से कलाकार आए नजर
दिलचस्प बात यह है कि ब्रिटेन के रेलवे सिस्टम और बॉलीवुड की दिग्गज कंपनी यशराज फिल्म्स (YRF) ने 2025 में दो प्रमुख मील के पत्थर पूरे किए। पहला रेलवे की 200वीं वर्षगांठ और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) के 30वें वर्ष पूरे होने पर एक सांस्कृतिक समारोह आयोजित करने के लिए हाथ मिलाया है। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे में शाह रुख और काजोल के अलावा अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, सतीश शाह, हिमानी शिवपुरी, अनुपम खेर, परमीत सेठी और मंदिरा बेदी शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।