Shah Rukh Khan ने मां के कहने पर दिया ये टफ एग्जाम, पास होने के बावजूद क्यों चुना दूसरा सब्जेक्ट?
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बनाया है। वे न केवल एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि पढ़ाई में भी अच्छे थे। उन्होंने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास की थी लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। उनकी मां चाहती थीं कि वे विज्ञान में अपना करियर बनाएं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान (Shah rukh Khan) ने 90 से अधिक फिल्मों में अभिनय करके साबित कर दिया कि वो बॉलीवुड आइकन हैं। अपनी भूमिका की वजह से ही उन्हें रोमांस का किंग कहा जाता है। शाह रुख एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ एकेडमिक्स में भी बहुत अच्छे थे।
उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा पास की थी।
शाहरुख खान ने क्या पढ़ाई की है?
शाह रुख खान ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने से पहले उन्होंने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास की थी।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने रानी मुखर्जी पर लुटाया प्यार, बेटे आर्यन की The Ba***ds Of Bollywood के गाने पर हुए रोमांटिक
शाह रुख को मां ने किया प्रेरित
25 साल पहले, 2000 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में शाह रुख ने बताया था कि उन्होंने स्कूल में साइंस ली थी, लेकिन ग्रेजुएशन में वो कोई दूसरा विषय लेना चाहते थे। उन्होंने अपनी मां को भी यह बात बताई, जिन्होंने उन्हें विज्ञान विषय जारी रखने के लिए प्रेरित किया और इसलिए उनसे आईआईटी परीक्षा देने पर ज़ोर दिया।
मां ने चुनौती के तौर पर सामने रखी बात
अपनी मां के जोर देने पर, शाह रुख़ ने परीक्षा दी और पास भी हो गए। उन्होंने बताया, "जब मैं अपना करियर चुन रहा था, तो मेरी मां ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि तुम विज्ञान लो।' मैंने कहा, 'ठीक है, मैं परीक्षा दे सकता हूं, लेकिन मैं अर्थशास्त्र लेना चाहता हूं क्योंकि मैंने स्कूल से विज्ञान की पढ़ाई पूरी कर ली है।' उन्होंने कहा, 'ओह, तुम अर्थशास्त्र में जाना चाहते हो, लेकिन क्या तुम आईआईटी प्रवेश परीक्षा दे सकते हो? क्या तुम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा दे सकते हो?' मैंने कहा, 'मैं दे सकता हूं', और उन्होंने कहा, 'ठीक है, मुझे ये करके दिखाओ।' तो मैंने परीक्षा दी और पास हो गया। और फिर उन्होंने कहा, 'तुम्हें ये लेने की जरूरत नहीं है, अब तुम जाकर अर्थशास्त्र की परीक्षा दो।'
दोनों भाई-बहन को खूब मिली आजादी
इंटरव्यू में आगे, शाह रुख ने बताया कि उनका परिवार बहुत ही लिबरल था और इसलिए उन्हें धार्मिक स्वतंत्रता थी। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने उन्हें और उनकी बहन को अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से जीने की आज़ादी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।