Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jawan: शाह रुख खान ने विजय सेतुपति की बोलती की बंद, बोले- 'आप मुझसे बदला ले सकते हो लेकिन...'

Jawan शाह रुख खान के फैंस उनकी फिल्म जवान की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का बड़े लेवल पर फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया है। हाल ही में चेन्नई में प्री-रिलीज इवेंट रखा गया जहां पूरी टीम ने खूब मस्ती की। इस दौरान विजय सेतुपति ने किंग खान को लेकर एक खुलासा किया जिसका उन्हें शाह रुख से करारा जवाब सुनने को मिला।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Thu, 31 Aug 2023 11:18 AM (IST)
Hero Image
Shah Rukh Khan and Vijay Sethupati. Photo Credit: Jawan Film Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। सितंबर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' का ट्रेलर अब से कुछ ही घंटों में जारी होने वाला है। फैंस अपना दिल थाम कर बैठ गए हैं और ट्रेलर में किंग खान की पावरफुल झलक को देखने के लिए तैयार हैं। 'जवान' का ट्रेलर गुरुवार 31 अगस्त को ही रिलीज किया जाएगा। इस बीच ट्रेलर दिखाने से पहले चेन्नई में प्री-रिलीज इवेंट रखा गया, जहां टीम ने वहां के लोगों के साथ जमकर मस्ती की।

इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) को कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन हर कोई एक बार फिर किंग खान की हाजिरजवाबी का फैन हो गया।

एक ही लड़की से प्यार कर बैठे थे 'विजय' और 'शाह रुख'

30 अगस्त को चेन्नई में 'जवान' का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया। इस दौरान शाह रुख खान, विजय सेतुपति, टली कुमार और टीम के बाकी लोगों ने वहां के लोगों के बीच जमकर मस्ती की। विजय सेतुपति ने शाह रुख खान की टांग खिंचाई का भी मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने एक किस्सा सुनाया, ''जब मैं स्कूल में था, तो एक लड़की से मुझे प्यार था। लेकिन उसे पता नहीं था। उस लड़की को शाहरुख खान से प्यार था। मुझे अपने बदला लेने में सालों लग गए।''

किंग खान ने दिया मजेदार जवाब

विजय सेतुपति ने ये बात मजाकिया अंदाज में कही। वहीं, हाजिरजवाबी के लिए मशहूर शाह रुख खान ने इस बार भी अपने आंसर से लोगों का दिल जीतने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने तुरंत कहा, ''सभी ने यहां तमिल में बात की और मुझे पूरा विश्वास है कि सभी ने मेरे लिए अच्छा ही कहा होगा। लेकिन विजय सेतुपति एक लड़की की बात कर रहा था। मैं आपको एक बात बता दूं सर, आप बदला ले सकते हो लेकिन मेरी लड़कियां नहीं। वो सिर्फ मेरी हैं।'' दोनों की बात सुनकर सभी लोग हंसने लगे।

वर्ल्डवाइड रिलीज होगी फिल्म

साउथ के बड़े डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar), शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है। 'जवान' को ओवरसीज भी रिलीज किया जाएगा।