Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan Song: शाह रुख खान और नयनतारा की केमेस्ट्री ने लगाई आग, 'जवान' का गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' हुआ रिलीज

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 29 Aug 2023 02:53 PM (IST)

    Jawan Song शाह रुख खान इस साल अपनी दूसरी बड़ी फिल्म जवान लेकर हाजिर होने वाले हैं। फिल्म रिलीज से बस 10 दिनों की दूरी पर है। इसका ट्रेलर बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। इस बीच मेकर्स ने मूवी का तीसरा गाना नॉट रमैया वस्तावैया रिलीज कर दिया है जिसमें शाह रुख खान का नयनतारा के साथ डांस देखने लायक बन रहा है।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan and Nayanthara in Not Ramaiya Vastavaiya Song of Jawan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Song Not Ramaiya Vastavaiya Song: शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म 'जवान' (Jawan) के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाला है। उससे पहले मेकर्स एक-एक कर मूवी के गाने रिलीज कर रहे हैं, जिससे कि 'जवान' को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बना रहे। 'जिंदा बंदा' और 'चलेया' के बाद फिल्म का तीसरा गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' रिलीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नॉट रमैया वस्तावैया' में शाह रुख का कूल अंदाज

    इस गाने में किंग खान जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। फैंस उन्हें एक ऐसे गेटअप में देखेंगे जिसमें पहले शायद ही देखा हो। ढेर सारी हसीनाओं के बीच उनका 'रमैया वस्तावैया' हुक स्टेप देखने लायक बन रहा है। वहीं, नयनतारा (Nayanthara) के साथ शाह रुख ने ठुमके लगाए हैं, जिसमें उनका रोमांटिक और कूल अंदाज दोनों नजर आ रहा है।

    अनिरुद्ध रविचंद्रन, विशाल ददलानी और शिल्पा राव ने इस मजेदार और ग्रूवी पार्टी सॉन्ग को अपनी आवाज दी है। गाने का फील ही कुछ ऐसा है कि फैंस भी 'नॉट रमैया वस्तावैया' के दीवाने हो गए हैं। खासकर नयनतारा के साथ उन्हें शाह रुख खान की केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही हैं। वहीं, सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने भी किंग खान के साथ ठुमके लगाए हैं। 

    'नॉट रमैया वस्तावैया' गाने का म्यूजिक अनिरुद्ध चविचंद्रन ने किया है। इसके डांस स्टेप्स वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किए हैं।

    31 को रिलीज होगा ट्रेलर

    'जवान' शाह रुख खान की इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। फैंस में फिल्म के ट्रेलर का उत्साह तगड़ी तरह से देखने को मिल रहा है, जो कि 31 अगस्त को रिलीज हो रहा है। जवान का ट्रेलर दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा सहित 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है।