Shah Rukh Khan अपनी इस करीबी दोस्त को मूवी के बाद गिफ्ट करते हैं कार, तीन फिल्म में कर चुके हैं काम
फिल्मी दुनिया में बेहत कम सितारे ऐसे हैं जिनकी दीवानगी लोगों के बीच सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। इन स्टार्स की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम जरूर शामिल किया जाता है। एक्टर दोस्ती को भी बखूबी निभाने के लिए जाने जाते हैं। शायद आपको हैरानी हो सकती है कि एक्टर अपनी एक करीबी दोस्त को फिल्म के बाद कार गिफ्ट करते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में चुनिंदा ऐसे स्टार्स हैं, जिनका नाम लोगों की जुबां पर रहता है। इस लिस्ट में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम भी शामिल है। फिल्मों के अलग-अलग किरदारों से वह लोगों के दिलों में खास जगह कायम कर चुके हैं। पठान और जवान फिल्म के बाद उनका क्रेज फैंस के बीच और ज्यादा बढ़ गया है। फिल्म इंडस्ट्री में शाह रुख की दोस्ती के किस्से भी खूब सुनने को मिलते हैं। उन्हें यारों का यार यूं ही नहीं कहा जाता है। वह दोस्ती को निभाना बखूबी से जानते हैं। इस बात को साबित करने का काम उनसे जुड़ा एक किस्सा करता है।
किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता अपनी एक करीबी दोस्त को फिल्म के बाद कार गिफ्ट करते हैं। उनकी यह दोस्त कोई और नहीं, फराह खान (Farah Khan) हैं। इंडस्ट्री में दोनों की दोस्ती को 30 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। फराह और शाह रुख ने साथ में हिंदी सिनेमा को ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्में दी हैं। अब उन्होंने शाह रुख से मिलने वाले तोहफे के बारे में खुलासा किया है।
Photo Credit- Instagram
फराह खान ने स्टार्स से मिले महंगे गिफ्ट के बारे में बताया
एक्ट्रेस और कॉमेडियन अर्चना पूरण सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कपिल शर्मा शो में उनके हंसने के अंदाज को पसंद किया जाता है। इसके अलावा, वह यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए लोगों का मनोरंजन करने का काम करती हैं। इस बीच उनका एक व्लॉग चर्चा में आ गया है, जिसमें वह फराह खान के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। फिल्मी जर्नी पर बात करते हुए अर्चना ने फराह से उन्हें मिलने वाले सबसे महंगे गिफ्ट के बारे में पूछा।
ये भी पढ़ें- जब एक्टर्स से परेशान हो गए थे Rakesh Roshan, पत्नी ने लगाई कलाकारों को फटकार, तब बनी 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म
फराह खान ने एक्ट्रेस के सवाल का जवाब देते हुए कहा-
मुझे अपनी जिंदगी का सबसे महंगा गिफ्ट मिला है तो वह कार है। जो मुझे शाह रुख ने दी है। उनके साथ बनाई हर फिल्म के बाद वह मुझे कार गिफ्ट करते हैं। अब मैं फिर से उनके साथ फिल्म बनाना चाहती हूं, क्योंकि मुझे फिर से एक नई कार की जरूरत है।
Photo Credit- Instagram
फराह खान को ये कार गिफ्ट कर चुके हैं शाह रुख
शाह रुख खान के फैंस जानते होंगे कि उन्होंने साल 2014 की हैप्पी न्यू ईयर के बाद फराह को मर्सिडीज एसयूवी तोहफे में दी थी। वहीं, ओम शांति ओम के बाद एक्टर ने फराह को मर्सिडीज दी थी और मैं हूं ना फिल्म में काम करने के बाद हुंडई टेराकन गिफ्ट की थी।
फराह खान के बारे में बता दें कि बीते 10 साल से उन्होंने कोई फिल्म नहीं दी है। हालांकि, कोरियोग्राफी की फील्ड में वह एक्टिव रही हैं। शाह रुख के साथ काम करने की बात करें तो फराह ने ही किंग खान की पहली फिल्म मैं हूं ना को प्रोड्यूस किया था। इसके बाद ओम शांति ओम से उन्होंने दीपिका पादुकोण को लॉन्च किया और यह मूवी भी हिंदी सिनेमा की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। फराह अक्सर शाह रुख के साथ अपनी गहरी दोस्ती का जिक्र कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि लाइफ के उतार-चढ़ाव में शाह रुख ने उनका साथ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।