Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबरा फैन ने वेंटिलेटर पर देखी Jawan, वीडियो देख भावुक हुए शाह रुख खान, कही दिल छूने वाली बात

    Jawan एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान पूरी दुनिया में मजबूत पकड़ के साथ आगे बढ़ रही है। भारी संख्या में थिएटर्स में फिल्म को देखने लोग पहुंच रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें किंग खान का जबरा फैन वेंटिलेटर पर फिल्म देखने पहुंचा। इस वीडियो पर शाह रुख का कमेंट वायरल हो रहा।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 19 Sep 2023 10:02 AM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan Fan Watch Jawan on Ventilator

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के वह अभिनेता हैं, जिन्हें पूरी दुनिया के लोगों का बेशुमार प्यार मिलता है। लोग उन्हें बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। लोगों के मन में उनकी दीवानगी कुछ इस प्रकार है कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों मन्नत के बाहर लाइन लगाए खड़े रहते हैं। हाल ही में फिल्म 'जवान' रिलीज हुई, जो दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जबरा' फैन ने वेंटिलेटर पर देखी 'जवान'

    लोगों में इस फिल्म को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि महंगी से महंगी टिकट खरीदने से भी लोग कतरा नहीं रहे हैं। आपने किंग खान के कई फैंस के बारे में सुना होगा, लेकिन ऐसे जबरा फैन के बारे में शायद ही सुना हो, जिसने वेंटिलेटर पर होने के बावजूद किंग खान की मूवी देखी। अपने लिए फैन का ऐसा प्यार देख शाह रुख खान उनका शुक्रिया करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर इस फैन के लिए प्यारा सा मैसेज लिखा है।

    फैन के प्यार ने छुआ किंग खान का दिल

    'जवान' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। स्पीड से कमाई कर रही इस फिल्म को देखकर लग रहा है कि ये इतनी जल्दी थमने वाली नहीं है। फिल्म के प्रति दर्शकों की दीवानगी जस की तस बनी हुई है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक दिव्यांग व्यक्ति वेंटिलेटर पर होते हुए थिएटर में देखने के लिए पहुंच गया। वीडियो ने शाह रुख खान का दिल छू लिया है। उन्होंने फैन का प्यारे से अंदाज में शुक्रिया अदा किया है।

    शाह रुख खान ने लिखा, ''थैंक्यू मेरे दोस्त...भगवान आपको इस दुनिया की सारी खुशियां दे और खुश रखे। मैं आपसे प्यार पाकर बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि आपको फिल्म पसंद आई होगी। आपको ढेर सारा प्यार।''

    'जवान' का टोटल कलेक्शन

    एटली कुमार (Atlee Kumar) के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान की भारत में सबसे ज्यादा कमाई हिंदी भाषा में हो रही है। मूवी ने इस लैंग्वेज में अब तक 434.44 करोड़ कमा डाले हैं। वहीं, सभी भाषाओं में फिल्म का नेट कलेक्शन 493.38 करोड़ तक पहुंच गया है। दुनियाभर में यह फिल्म 858.64 करोड़ तक कमा चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Jawan Worldwide Collection: 'जवान' की कमाई में बंपर उछाल, 800 करोड़ की तरफ बढ़ी शाह रुख खान की फिल्म