Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan नहीं, इस एक्टर की वजह से हिट हुई थी Bazzigar; 4 करोड़ के बजट में कमाया 32 करोड़ का मुनाफा

    वैसे तो शाह रुख खान ने कई फिल्मों में काम किया जोकि सुपरहिट हैं लेकिन जिस फिल्म ने उनकी किस्मत वाकई चमकाई इसमें बाजीगर का नाम सबसे पहले आता है। इस फिल्म से शाह रुख रातों रात पॉपुलर हो गए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि ये फिल्म फ्लॉप थी और एक एक्टर की वजह से ही हिट हुई थी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:04 PM (IST)
    Hero Image
    शाह रुख खान की फिल्म बाजीगर (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1993 में बाजीगर जब रिलीज हुई, तो इसने शाह रुख खान (Shah rukh Khan) को रातों-रात मशहूर बना दिया। इस फिल्म में शाह रुख खान ने विलेन का रोल प्ले किया था और इस फिल्म की सफलता ने उन्हें एक अलग मुकाम पर पहुंचाया। रोमांटिक हीरो बनने से पहले शाह रुख खान ने बॉलीवुड में खलनायक के रूप में अपनी पहचान बनाई और बाजीगर से ही उनकी ये यात्रा शुरू हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजीगर में कमाल था ये अभिनेता?

    यह फिल्म बहुत बड़ी हिट थी, लेकिन यह आसानी से फ्लॉप भी हो सकती थी। दरअसल, इसमें एक ऐसे अभिनेता को शामिल किया गया था, जिसके किरदार ने कहानी को बदल दिया। वह कहानी दर्शकों को पसंद आई और बाकी तो अब इतिहास बन चुका है। पहले ट्रायल शो को नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। फिर यह एक बदलाव किया गया और फिल्म ने एक नया आयाम हासिल किया, जिससे इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई।

    यह भी पढ़ें: DDLJ के फैंस के लिए खुशखबरी! लंदन के ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ में लगेगा शाहरुख-काजोल का स्टैच्यू

    डायरेक्टर का लकी चार्म था एक्टर

    हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं,वह कोई और नहीं बल्कि अनंत महादेवन हैं। उन्हें अब्बास-मस्तान के लिए ‘लकी चार्म’ माना जाता था। पिछले साल उन्होंने खिलाड़ी में खलनायक की भूमिका निभाई थी और तब से वो उसके लकी चार्म बने हुए हैं। अब वे एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आए हैं। इस फिल्म में अनंत ने शाह रुख़ के पिता की भूमिका निभाई है, जिसे उसके बिजनेस पार्टनर ने धोखा दिया है। बदला लेने की चाहत में शाह रुख़ एक ऐसे अंधेरे रास्ते पर चला जाता है, जहां वह तीन मासूम लोगों की जान ले लेता है। लेकिन अनंत की कहानी ने सुनिश्चित किया कि शाह रुख के कामों में कुछ औचित्य था और दर्शक उससे जुड़ पाए।

    अगर अनंत का किरदार न होता तो शाह रुख खान जिस वजह से बदला लेते हैं और मर्डर करते हैं वो दर्शकों को पसंद नहीं आतीं। इस चीज ने ही फिल्म को फ्लॉप होने से बचाया।

    कितना था फिल्म का बजट?

    फिल्म में शाह रुख खान के अलावा काजोल, शिल्पा शेट्टी, दलीप ताहिल, सिद्धार्थ रे और राखी ने भी काम किया था। यह फिल्म 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 32 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने 700 प्रतिशत का मुनाफा किया था जो वाकई कमाल है।

    बाजीगर की कहानी इरा लेविन के 1953 के उपन्यास ए किस बिफोर डाइंग और 1991 में इसी नाम से बनी फिल्म पर आधारित थी। यह 12 नवंबर 1993 को रिलीज़ हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh khan का आलीशान बंगला अब आपके लिए, एक रात के लिए चुकाएं इतनी रकम?