Shah Rukh khan का आलीशान बंगला अब आपके लिए, एक रात के लिए चुकाएं इतनी रकम?
Shah Rukh khan के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लॉस एंजिल्स में बेवर्ली हिल्स हवेली शाह रुख खान की सबसे शानदार संपत्तियों में से एक है जिसे अब रेंटल बेस पर अवेलेबल किया जा रहा है। अगर आप किंग खान के इस घर में वक्त गुजारना चाहते हैं तो आपको इतनी रकम चुकानी होगी। आइए जानें इसकी पूरी डिटेल्स।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग यानी शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन हैं। एक्टिंग में उनका जलवा तो पूरी दुनिया मानती है, लेकिन इसके साथ ही शाहरुख अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी प्रॉपर्टीज को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।
मुंबई का उनका मशहूर बंगला ‘मन्नत’ तो सभी जानते हैं, लेकिन अब अमेरिका की दिलकश लोकेशन बेवर्ली हिल्स (Beverly Hills) स्थित उनका आलीशान मैन्शन सुर्खियों में है। वजह है – फैंस को अब इस बंगले में ठहरने का सुनहरा मौका मिलने वाला है।
शाह रुख खान के ड्रीम हाउस में रहने का मौका
बेवर्ली हिल्स में स्थित यह शानदार हवेली शाहरुख खान की सबसे प्रीमियम प्रॉपर्टीज में से एक है। 6 बेडरूम, निजी पूल, टेनिस कोर्ट और शानदार इंटीरियर्स के साथ यह बंगला किसी रॉयल पैलेस से कम नहीं लगता। यह प्रॉपर्टी सांता मोनिका, रोडियो ड्राइव और वेस्ट हॉलीवुड जैसे हाई-फाई एरिया के करीब स्थित है, जो इसे और खास बनाती है। चारों ओर हरियाली से घिरा यह बंगला ‘बीच लुक’ देने के साथ ही सुकून भरा माहौल भी देता है।
Photo Credit- X
2019 में शाहरुख खान ने इस प्रॉपर्टी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थीं, जिन्हें देख फैन्स ने खूब सराहा था। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर में बताया गया कि अब Airbnb के माध्यम से इस घर के दरवाजे आम लोगों के लिए भी खुल गए हैं।
ये भी पढ़ें- फ्लॉप्स से टूट गए थे Salman Khan, फिर सुपरस्टार ने चलती फिल्म में दिया हीरो का किरदार, पढ़िए दिलचस्प किस्सा
लग्जरी स्टे के लिए चुकाएं इतनी रकम
अगर आप भी किंग खान की तरह एक रात राजसी अंदाज़ में गुजारना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लगभग 1.96 लाख रुपये खर्च करने होंगे। AIRbnb के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी किराए पर उपलब्ध है, जहां कोई भी फैन एक रात के लिए इस ड्रीम हाउस का हिस्सा बन सकता है।
Photo Credit- X
शाहरुख से पहले भी कई सेलेब्स अपने घर फैंस के लिए खोल चुके हैं, जैसे जाह्नवी कपूर ने अपना चेन्नई स्थित घर किराए पर दिया था। लेकिन शाहरुख के इस हॉलीवुड स्टाइल मैन्शन में रहना अपने आप में एक खास अनुभव होगा। हालांकि हम बात की पुष्टि नहीं करते कि किंग खान ने अपना बंगला किराए पर दिया है या नहीं। अगर सुपरस्टार ने फैंस के लिए इसे रेंटल बेस पर उपलब्ध किया है तो यह अनुभव लोगों के लिए काफी एक्साइटिंग हो सकता है।
शाह रुख खान का वर्क फ्रंट
शाह रुख खान के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्दी ही किंग मूवी में नजर आने वाले हैं। किंग खान ने 2023 में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ धमाकेदार वापसी की थी। इनके बाद फैंस भी किंग में अभिनेता को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता अपने बेटे आर्यन खान के शो में भी काम करने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।