Baazigar Sequel: पर्दे पर फिर लौटेंगे 'बाजीगर' शाह रुख खान, निर्माता ने दी बड़ी खुशखबरी
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की नई ही नहीं पुरानी फिल्मों की भी खूब चर्चा होती है। अब उनकी एक ऐसी फिल्म के सीक्वल को बनाने की तैयार चल रही है जिसने अभिनेता को सुपरस्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। चलिए फिर जानते हैं कि खबर कितनी पक्की है और इससे जुड़ी क्या-क्या तैयारियां की जा चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पठान और जवान की सफलता के बाद किंग खान के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। शाह रुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग (King) की शूटिंग कर रहे हैं। सिनेमा लवर्स उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। इस बीच शाह रुख की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल का अपडेट सामने आया है। खास बात है कि इसकी पुष्टि खुद प्रोड्यूसर ने की है।
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म बाजीगर (Baazigar) का डायलॉग तो आपको भी जरूर याद होगा। इस फिल्म में अभिनेता ने अजय शर्मा का किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।’ इस मूवी के गाने भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं। अब शाह रुख के फैंस के लिए इस फिल्म के सीक्वल से जुड़ी गुड न्यूज सामने आई है।
ये भी पढ़ें- जब इन 4 सुपरस्टार्स ने सिर्फ इस छोटी सी वजह से रिजेक्ट की थी 'बाजीगर', शाह रुख खान ने उठाया था रिस्क
प्रोड्यूस ने बाजीगर के सीक्वल पर लगाई मुहर
बाजीगर फिल्म के निर्माता रजत जैन ने इस बात को कंफर्म किया है कि बाजीगर का सीक्वल बनने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए शाह रुख खान के साथ चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी तक कोई स्क्रिप्ट तैयार नहीं की गई है। फिलहाल अभिनेता के सामने बाजीगर 2 बनाने का विचार प्रकट किया गया है। रजत जैन ने बात को पूरा करते हुए कहा कि आने वाले समय में लोग बाजीगर का सीक्वल जरूर देख पाएंगे। हमारी टीम स्टोरी पर अच्छे से काम कर रही है ताकि बाजीगर की लेगेसी को कायम रखा जा सके।
शाह रुख के बिना नहीं होगा बाजीगर पर काम
पॉपुलर निर्माता रजत जैन के बयान से एक बात साफ हो गई है कि शाह रुख के बिना बाजीगर के सीक्वल की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इस खुशखबरी को सुनने के बाद, फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी काफी ज्यादा बढ़ गई है।
बाजीगर ने बनाया था शाह रुख को सुपरस्टार
इस बात के बारे में हर कोई जानता है कि साल 1993 में रिलीज हुई बाजीगर ने शाह रुख खान को सुपरस्टार बना दिया था। फिल्म में शाह रुख ने अजय शर्मा का नेगेटिव रोल निभाया था। खैर, किंग खान की डायलॉग डिलीवरी और इमोशनल एक्सप्रेशन्स ने दर्शकों को इंप्रेस किया।
कहना लाजमी होगा कि इसके बाद ही लोगों के दिलों में किंग खान के लिए एक खास जगह बनी। किस्सा तो यह भी है कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर अब्बास मस्तान की पहली पसंद शाह रुख नहीं, सलमान थे। रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया था कि हमने शाह रुख के टेलेंट को देखकर उन्हें यह फिल्म ऑफर की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।