Akshay Kumar के साथ चाहकर भी काम नहीं कर सकते हैं Shah Rukh Khan! वजह है खिलाड़ी कुमार की यह आदत
बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के काम की अक्सर प्रशंसक सराहना करते हैं। वह इकलौते सुपरस्टार है जिनकी पुरानी फिल्मों का जिक्र भी सिनेमा लवर्स करते हैं। दिग्गज एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ काम ना कर पाने के पीछे की वजह का एक बार खुद किंग खान ने मजाकिया अंदाज में खुलासा किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाह रुख खान दुनियाभर में अपनी एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करते हैं। एक्टर के सिग्नेचर पोज उनके सभी चाहनेवाले कॉपी करते हैं। जवान के सुपरहिट होने के बाद अब सिनेमा लवर्स को उनकी अपकमिंग फिल्म किंग का इंतजार है। वैसे तो एक्टर फिल्मी दुनिया के ज्यादातर मशहूर कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अक्षय कुमार के साथ उन्होंने मुख्य भूमिका वाली कोई फिल्म नहीं की है।
शाह रुख खान खुद इस बारे में बात कर चुके हैं कि वह अक्षय कुमार के साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन दोनों की कुछ अलग-अलग आदतों के कारण उनके बीच कोई बड़ा सहयोग फिल्म में नहीं हो पाया। आइए जानते हैं कि आखिर वह वजह क्या है।
क्या साथ काम करेंगे अक्षय कुमार और शाह रुख खान?
शाह रुख खान की तरह अक्षय कुमार के प्रशंसकों की संख्या भी कम नहीं है। लोग इन दोनों सुपरस्टार को एक साथ फिल्म में देखना चाहते हैं। हालांकि, ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। शाह रुख खुद एक बार मजाकिया अंदाज में अक्षय के साथ काम ना कर पाने के पीछे की वजह का खुलासा कर चुके हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'मैं बोर हो गया...' Aamir Khan को पहले सुनाई गई थी 'स्वदेश' फिल्म की कहानी, इस वजह से ठुकराया था एक्टर ने रोल
डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में शाह रुख खान से अक्षय संग काम करने से जुड़ा सवाल पूछा गया था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि 'मैं इस पर आखिर क्या कह सकता हूं, क्योंकि मैं उनकी तरह कभी भी जल्दी नहीं उठता हूं।'
अक्षय के साथ काम करना होगा मजेदार
किंग खान ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'जब अक्षय उठते हैं, तब मैं सोता हूं। उनका दिन भी जल्दी शुरू हो जाता है। जब तक मैं शूटिंग के लिए काम करना शुरू करता हूं, तब तक तो वह अपना सामान समेटकर घर चले जाते हैं। मैं रात के समय उठा रहने वाला व्यक्ति हूं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो मेरे की तरह रात में शूटिंग करना पसंद नहीं करते हैं।'
Photo Credit- Instagram
शाह रुख ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया कि अक्षय कुमार के साथ काम करना मजेदार जरूर होगा, लेकिन हम सेट पर कभी मिल नहीं पाएंगे। उनका कहना है कि जब, अक्षय कुमार सेट से घर जा रहे होंगे, तब मैं सेट के अंदर पहुंच पाऊंगा। किंग एक्टर का मानना है कि वह उनके साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा होना मुश्किल है, क्योंकि दोनों के काम करने का अलग-अलग समय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।