Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farhan Akhtar Birthday: 50 साल के हुए फरहान अख्तर, 'बेटू' के लिए शबाना आजमी ने लिखा दिल छूने वाला पोस्ट

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 09:21 AM (IST)

    Farhan Akhtar Birthday बॉलीवुड के रॉकस्टार फरहान अख्तर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं रह गए हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल किया है। आज इस मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी का बर्थ डे है। फरहान ने अपनी फैमिली और वाइफ शिबानी डांडेकर के साथ मनाया। एक्टर के लिए उनकी सौतेली मां शबाना आजमी ने एक पोस्ट लिखा है जिसने फैंस का दिल छू लिया है।

    Hero Image
    हैप्पी बर्थ डे फरहान अख्तर: फोटो- सोशल मीडिया

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Farhan Akhtar Birthday: एक्टिंग, सिंगिंग, डायरेक्शन और लिरिक्स में अपना परचम लहराने वाले फरहान अख्तर ने इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। फैंस उन्हें 'ऑलराउंडर' कहकर पुकारते हैं। आज इस मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी का बर्थ डे है। इस मौके पर अपने 'बेटू' को दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अनोखे अंदाज में विश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 साल के हुए फरहान अख्तर

    फरहान अख्तर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में तीन दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। जावेद अख्तर का बेटा होने के बावजूद प्रोफेशनल लाइफ में उन्हें ढेर सारी मेहनत करनी पड़ी। ये उसी हार्ड वर्क का नतीजा है कि फरहान की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। फराहन आज 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके स्पेशल डे पर शबाना आजमी ने उनके लिए स्वीट नोट पोस्ट किया है।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18)

    फरहान अख्तर ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के साथ मिड नाइट बर्थ डे सेलिब्रेशन किया। शबाना आजमी ने इंस्टाग्राम पर फरहान, जावेद, हनी ईरानी, जोया अख्तर और शिबानी डांडेकर के साथ फोटो शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सालगिराह मुबारक बेटू। जीते रहे, खुश रहो और बहुत सारा प्यार।' इस पोस्ट पर फरहान को सेलिब्रिटी फ्रेंड्स और फैंस ने विश किया है। 

    जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे हैं फरहान

    फरहान अख्तर, जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे हैं। जावेद और हनी की शादी 1972 से 1985 तक चली थी। इसके बाद जावेद ने शबाना आजमी से शादी कर ली। जावेद और शबाना के बच्चे नहीं हैं और एक्ट्रेस फरहान और जोया को ही अपने बच्चों की तरह ट्रीट करती हैं। 

    डायरेक्शन से की थी करियर की शुरुआत

    फरहान ने 'दिल चाहता है' फिल्म से डायरेक्शन और करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उनके डायरेक्शन में बनी 'लक्ष्य' फिल्म रिलीज हुई। दोनों ही मूवीज में डायरेक्शन स्टाइल को पसंद किया गया। 2008 में फरहान ने 'रॉक ऑन' ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस मूवी के सॉन्ग 'रॉक ऑन' को फरहान ने ही गाया है।

    यह भी पढ़ें: Farhan Akhtar Birthday: धमकी से शुरू हुई थी 'दिल चाहता है' बनने की कहानी, फरहान को मां ने दी थी ये चेतावनी