Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का बनेगा सीक्वल? Farhan Akhtar ने फोटो शेयर कर दिया हिंट !

    Zindagi Na Milegi Dobara Sequel ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की स्टारर फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) तो आपको याद होगी। डायरेक्टर और फिल्म के एक्टर फरहान अख्तर ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद से लोगों के बीच एक सवाल खड़ा हो गया है कि क्या जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का सीक्वल बन रहा है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 17 Oct 2023 04:33 PM (IST)
    Hero Image
    Farhan Akhtar, Zindagi Na Milegi Dobara Sequel, Hrithik Roshan

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Zindagi Na Milegi Dobara Sequel: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) , फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) , अभय देओल (Abhay Deol) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) की स्टारर फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) तो आपको याद होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मूवी 12 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसमें तीन दोस्तों की कहानी को बड़े शानदार अंदाज से दिखाया गया है। पर्दे पर 12 साल पहले ये फिल्म हिट थी और आज भी दर्शक इसे पसंद करते हैं। इस बीच अब डायरेक्टर और फिल्म के एक्टर फरहान अख्तर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद से लोगों के बीच एक सवाल खड़ा हो गया है कि क्या 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बन रहा है।

    यह भी पढ़ें- Farhan Shibani Photo: पत्नी शिबानी संग रोमांटिक हुए फरहान अख्तर, फोटो शेयर कर लुटाया प्यार

    क्या 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2' बनेगी ?

    एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2' का लुक शेयर किया है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा- इमरान का लुक पूरी तरह सामने आता है। क्या कहते हैं @zoieakhtar..? क्या बॉयज को दूसरी सड़क यात्रा पर जाना चाहिए।

    ऋतिक रोशन और जोया ने किया ऐसा कमेंट

    फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन और जोया ने कमेंट किया है। एक्टर ने लिखा- चलो चलते हैं। तो वहीं जोया ने लिखा- मेरी भगवती पैक हो गयी है। अभय देओल ने लिखा- मैंने 2012 से अपनी # भागवती पैक कर रखी है आप लोगों को क्या ख्याल है?

    पोस्ट देख फैंस हुए एक्साइटेड

    इस पोस्ट के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ एक्टर से शिकायत भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- रुको, फरहान का हमारी उम्मीदें बढ़ाना और फिर यह फिल्म न बनाना कोई अजीब बात नहीं है। दूसरे ने लिखा- सीक्वल के लिए इस तरह छेड़ना मजाकिया नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा- ओह प्लीज़...भारत को इसकी ज़रूरत है। बता दे, 12 साल पहले ने बॉक्स ऑफिस पर 90.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

    यह भी पढ़ें- Farhan Akhtar ने बतौर अभिनेता बॉलीवुड में पूरे किये 15 साल, 'रॉक ऑन' का जश्न मनाते शेयर किया पोस्ट