Selfiee Song Kudi Chamkeeli: हनी सिंह के गाने पर झूम कर नाचे अक्षय और डायना, रिलीज हुआ सेल्फी का कुड़ी चमकीली

Selfiee Song Kudi Chamkeeli अक्षय कुमार डायना पेंटी और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। कुछ देर पहले ही फिल्म का कुड़ी चमकीली रिलीज किया गया है। अक्षय-डायना झूम कर नाचते नजर आ रहे हैं।