KRK ने उड़ाया कृति सेनन का मजाक, एक्ट्रेस को बताया फिल्मों के लिए बैड लक, बोले- ये 'आदिपुरुष' को भी खा जाएगी

KRK On Kriti Sanon केआरके किसी को भी नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में उन्होंने कृति को लेकर काफी कुछ कह दिया। केआरके ने कृति को फिल्मों के लिए बैड लक बताया और कहा कि जिस फिल्म में होती है वो फ्लॉप ही होती है।