Satyajit Ray की पाथेर पांचाली को FIPRESCI ने घोषित किया सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म, प्यासा और शोले को छोड़ा पीछे
Satyajit Ray’s Pather Panchali declared best Indian film by International Federation of Film Critics इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स द्वारा शुक्रवार को दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजित रे की मास्टरपीस फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ को सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित किया गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Satyajit Ray’s Pather Panchali declared best Indian film by International Federation of Film Critics: दुनिया के सबसे महान फिल्मकारों में शुमार सत्यजित रे की आइकोनिक फीचर फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स (FIPRESCI) ने सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म घोषित किया है।
हासिल किया पहला स्थान
1955 में आई भारतीय सिनेमा की यह ऐतिहासिक फिल्म मुकाबले में सबसे आगे रही और टॉप 10 की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया। ‘पाथेर पांचाली’ के इस नए माइल स्टोन का ऐलान एफआईपीआरईएससीआई की ओर से कराये गये मतदान के बाद किया गया। मतदान में 30 सदस्यों की एक कमेटी शामिल थी।
यह भी पढ़ें- Box Office: धीरे-धीरे बड़ी होती चली गयीं ये फिल्में, 'कार्तिकेय 2' के बाद अब 'कांतारा' हर रोज दे रही सरप्राइज
इस नॉवेल पर बनी थी 'पाथेर पंचाली'
"पाथेर पांचाली" फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी, जो विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय द्वारा लिखित इसी नाम की 1929 में आई नॉवेल पर आधारित है। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो "पाथेर पांचाली" में सुबीर बनर्जी, कानू बनर्जी, करुणा बनर्जी, उमा दासगुप्ता, पिनाकी सेनगुप्ता और चुनीबाला देवी ने अभिनय किया था।
ये फिल्में भी लिस्ट में हैं शामिल
FIPRESCI की लिस्ट में "पाथेर पांचाली" के अलावा जो फिल्म शामिल हैं, उनके नाम हैं, ऋत्विक घटक का 1960 में आया नाटक "मेघे ढाका तारा" (बंगाली), मृणाल सेन का 1969 का नाटक "भुवन शोम" (हिंदी), अदूर गोपालकृष्णन का 1981 में आया नाटक "एलिपपाथयम" (मलयालम) और गिरीश कासरवल्ली की 1977 की फिल्म "घटाश्रद्धा" (कन्नड़) भी शामिल है।
गुरु दत्त की प्यासा और रमेश सिप्पी की शोले
इनके अलावा एमएस सथ्यू की 1973 की फिल्म "गर्म हवा" (हिंदी), सत्यजित रे की 1964 की फिल्म "चारुलता" (बंगाली), श्याम बेनेगल की 1974 की फिल्म "अंकुर" (हिंदी), गुरु दत्त की 1954 की फिल्म "प्यासा" (हिंदी) और रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित 1975 की ब्लॉकबस्टर "शोले" (हिंदी) भी शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।