Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yuzvendra Chahal की पत्नी धनश्री ने उड़ाया उर्वशी रौतेला का मजाक? लोग बोले- ये पंत वाले पोस्ट का...

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 04:02 PM (IST)

    Yuzvendra Chahal wife Dhanashree Verma indirectly takes dig at Urvashi Rautela क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने एक नया पोस्ट शेयर किया है जो देखते ही देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    Hero Image
    Dhanashree Verma indirectly takes dig at Urvashi Rautela, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Yuzvendra Chahal wife Dhanashree Verma indirectly takes dig at Urvashi Rautela: जल्द ही टी-20 विश्व कप शुरू होने वाला है, मैच के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल भी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलें। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इसके साथ ही धनश्री ने पोस्ट को ऐसा कैप्शन दे दिया कि वह सोशल वीडियो पर देखते ही देखते ही वायरल हो गया। लोगों ने इसे एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के हालिया पोस्ट से कनेक्ट कर दिया, जिसमें वह अप्रत्यक्ष रूप से ऋषभ पंत के बारे में बात कर रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री एक कोरियोग्राफर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी अपडेट शेयर करती हैं। ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान भी उन्होंने फ्लाइट से अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं, साथ ही उनके घुटने पर लगा हुआ बैंड भी दिख रहा है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई है। पोस्ट के कैप्शन में धनश्री ने लिखा, "मेरा प्यार मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया। मुझे अपने हसबैंड को सपोर्ट करने के लिए यहां होना था।" बस इसी कैप्शन ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को एक बार फिर एक्टिव कर दिया क्योंकि कुछ दिनों पहले उर्वशी रौतेला ने भी प्लेन से अपनी तस्वीर शेयर की थी और हार्ट इमोजी बनाते हुए कैप्शन में लिखा था, "मेरा प्यार मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया।", जिसे लोगों ने ऋषभ पंत के लिए बताया था। 

    धनश्री की इस पोस्ट पर युजवेंद्र ने कमेंट करते हुए दो हार्ट इमोजी बनाई। वहीं, एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा, "आप उर्वशी का मजाक उड़ा रही हैं ना।" एक अन्य ने लिखा, "ये कैप्शन पहले भी कहीं पढ़ा है।" उर्वशी रौतेला के रिएक्शन पर बात करते हुए एक यूजर ने कहा, "पोस्ट को पढ़कर उर्वशी कहेगी देखा देखी पर उतर आई है।" 

    View this post on Instagram

    A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)