Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan: 'कैमरे के पीछे वैसी ही रहना चाहती हूं, जैसी हूं', सारा अली खान ने शेयर किया ऑफ कैमरा सीक्रेट

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Thu, 24 Aug 2023 02:33 PM (IST)

    Sara Ali Khan On Her Real Life सारा अली खान को अक्सर पैपराजी से मस्ती-माजक करते देखा जाता है। सारा की पिछली फिल्म जरा हटके जरा बचके है जो सिनेमाघरों म ...और पढ़ें

    Hero Image
    सारा अली खान ट्रैवलिंग वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। फोटो- स्क्रीनशॉट

    नई दिल्ली, जेएनएन। सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान लाइमलाइट बटोरना बेहद अच्छे से जानती हैं। सारा ने साल 2018 में आई अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने एक हिंदू लड़की की भूमिका निभाई थी, जिसे एक मुस्लिम लड़के से प्यार हो जाता है। ये किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'केदारनाथ' के बाद सारा अली खान कई हिट फिल्मों में नजर आईं। सारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और लोग उन्हें वैसे ही पसंद करते हैं, जैसी वो असल में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने खुद को क्रेजी बताकर, ऑफ-कैमरा सीक्रेट शेयर किया।

    कोई दूसरा बनने में एनर्जी क्यों बर्बाद करूं- सारा

    टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सारा ने कहा-

    मुझे लगता है कि मैं दूसरों से इतनी अलग हूं कि मैं बिंदास, जिद्दी, क्रेजी जैसी लगती हूं...और मुझे ये सुनकर गर्व महसूस होने लगा है। मुझे अच्छा लगता है कि मैं जो हूं, उसको लोग पसंद करते हैं। बचपन से ही मेरे पेरेंट्स ने मुझे वैसे ही रहने के लिए कहा है जैसी मैं हूं, लेकिन लोग अक्सर मुझसे कहते थे, 'धीरे से बात करो, इतनी जोर से मत हंसो, अब जब तुम एक एक्ट्रेस बनने जा रही हो तो तुम्हारी लैंग्वेज और पोस्चर बदलनी चाहिए।' लेकिन, मैं कोई और बनने की कोशिश में अपनी एनर्जी क्यों बर्बाद करूं? मैं ऑन-कैमरा अपने रोल में रहती हूं, लेकिन हां, ऑफ-कैमरा, मैं वैसा ही रहना चाहती हूं और जैसी मैं वास्तव में रहती हूं।'

    सारा के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अक्सर मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं और लोग भी अपने लाइक्स और कमेंट्स के जरिए बेशुमार प्यार बरसाते हैं। अपना हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं और साथ ही अपनी गॉर्जियस तस्वीरें शेयर कर फैंस को ट्रीट देती रहती हैं।

    केदारनाथ के बाद सारा सिम्बा, कुली नंबर वन, लव आज कल, जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्मों में नजर आईं। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उन्होंने कैमियो भी किया।

    सारा अली खान की अपकमिंग मूवीज

    सारा की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस अनुराग बसु की एंथोलॉजी एक्शन फिल्म मेट्रो... इन दिनों में नजर आएंगी। होमी अदजानिया (Homi Adajania) की मर्डर मुबारक में भी अभिनय करेंगी। इसके अलावा सारा बायोपिक वेब सीरीज 'ऐ वतन मेरे वतन' में फ्रीडम फाइटर ऊषा मेहता का किरदार निभाएंगी, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।