Cannes 2023: रेड कारपेट पर छाया सारा अली खान का देसी लुक, बताया कान फिल्म फेस्टिवल के लिए लहंगा ही क्यों चुना
Cannes 2023 इस बार के कान फिल्म फेस्टिवल में एक या दो नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का आजाग होगा। फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन सारा अली खान ने रेड कारपेट पर इंडियन ड्रेस में वॉक किया। उन्होंने बताया कि आखिर लहंगा ही उन्होंने क्यों चुना।
नई दिल्ली, जेएनएन। Cannes Film Festival 2023: 76वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस बार यह फेस्टिवल फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को कई सितारों ने यहां के रेड कारपेट पर अलग-अलग स्टाइल में शिरकत की। जहां अधिकतर सेलिब्रिटीज ने वेस्टर्न वीयर में रेड कारपेट पर वॉक किया, वहीं सारा अली खान ने इंडियन ड्रेस में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया।
कान फिल्म फेस्टिवल में सारा का देसी लुक
कान फिल्म फेस्टिवल के लिए एक्ट्रेस को ट्रेडिशनल लुक में देख फैंस ने तारीफ की है। सारा इंडियन वीयर में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि हर कोई उन्हें देखकर हैरान है। रेड कारपेट पर देसी लुक दिखाने वाली सारा ने अबु जानी-संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ आइवरी क्रीम कलर के लहंगे को चुना, जिसके साथ उन्होंने दुपट्टा भी कैरी किया।
'अपनी भारतीयता पर गर्व है'
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने पर उन्हें कैसा लग रहा है, तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह नर्वस हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से यहां आना चाहती थी, और जब मैं यहां पर हूं तो मुझे यकीन नहीं हो रहा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रेड कारपेट के लिए लहंगा ही क्यों चुना। सारा ने कहा कि उन्हें हमेशा से अपनी भारतीयता पर गर्व रहा है। यह स्टाइल मॉर्डन और ट्रेडिशनल इंडियन दोनों है।
View this post on Instagram
कान फिल्म फेस्टिवल में इन बॉलीवुड हस्तियों का जलवा
इस बार के कान फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान के साथ ही मानुषी छिल्लर, सनी लियोन, ईशा गुप्ता और अनुष्का शर्मा भी डेब्यू करेंगी। फर्स्ड डे से मानुषी और ईशा गुप्ता का लुक भी सामने आ गया है। दोनों एक्ट्रेस ने वेस्टर्न वीयर में अपने पहले कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। इसके अलावा अनुराग कश्यप और ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।