Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes Film Festival के लिए निकलीं ऐश्वर्या और आराध्या, इस अंदाज में नजर आई मां-बेटी की जोड़ी

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 17 May 2023 09:44 AM (IST)

    Cannes Film Festival 2023 76वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है जहां कई हस्तियां शिरकत करेंगी जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल है। वह आराध्या के साथ इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए निकल चुकी हैं।

    Hero Image
    File Photo of Aishwarya Rai Bachchan and Aaradhya Bachchan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Cannes Film Festival 2023: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी यहां दुनियाभर कई फिल्मों की शानदार स्क्रीनिंग होगी, और सितारों की धूम मची रहेगी। इस बार का कान फिल्म फेस्टिवल भारतीयों के लिए काफी खास है, क्योंकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों ने पहली बार यहां के रेड कार्पेट पर वॉक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान फिल्म फेस्टिवल की रेगुलर गेस्ट ऐश्वर्या राय बच्चन इस बार भी इस फंक्शन का हिस्सा होंगी। वह अपनी बेटी आराध्या के साथ फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के लिए निकल चुकी हैं।

    कान फिल्म फेस्टिवल के लिए निकलीं ऐश्वर्या

    इस बार कान फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में आयोजित किया जा रहा है। बॉलीवुड से ईशा गुप्ता और सारा अली खान कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट के पहले दिन डेब्यू कर चुकी हैं। बुधवार की अर्ली मॉर्निंग ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल के लिए निकल पड़ीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Voompla (@voompla)

    उनके अलावा मृणाल ठाकुर और अनुराग कश्यप भी इस फिल्म फेस्टिवल के लिए निकलेंगे। ऐश्वर्या राय बीती रात आराध्या बच्चन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां सेल्फी क्लिक कराने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।

    2002 में किया था डेब्यू

    बता दें कि ऐश्वर्या ने साल 2002 में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। उन्होंने यलो साड़ी में रेड कार्पेट पर एंट्री ली थी। वह कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वालीं पहली इंडियन एक्ट्रेस और कान जूरी की सदस्य बनने वाली भी पहली भारतीय अभिनेत्री हैं। इसके बाद से वह लगातार इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती हैं। इस बार ऐश्वरया L'Oreal Paris की स्पोक्सपर्सन के तौर पर फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन रही हैं।