विक्की कौशल के शादीशुदा होने पर सारा अली खान ने ली चुटकी, कही ऐसी बात कि सुनकर छूट जाएगी हंसी
Sara Ali Khan-Vicky Kaushal सारा अली खान और विक्की कौशल जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर कपिल और सौम्या के कैरेक्टर में दर्शकों का मनोरंजन करते देखे जाएंगे। उनकी फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा-विक्की ने ढेकर सारी मस्ती की।

नई दिल्ली, जेएनएन। सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर लाइमलाइट बटोर रहे हैं। यह फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन ने रफ्तार पकड़ ली है। हाल ही में मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया गया, और इस मौके पर सारा और विक्की ने पैपराजी के सवालों के जवाब देने के साथ ही मस्ती भी की।
सारा-विक्की ने किया फिल्म का प्रमोशन
'जरा हटके जरा बचके' एक ऐसे पति-पत्नी की कहानी है, जो शादी से पहले एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन शादी के बाद यही प्यार लड़ाई-झगड़े में बदल जाता है। सारा और विक्की कौशल ही फिल्म में वो पति-पत्नी हैं। कॉमेडी और रोमांस से भरपूर इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे सारा और विक्की ने हाल ही में एक मजेदार बात कही।
को-स्टार्स को लेकर क्या बोलीं सारा?
इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सारा ने मजाकिया अंदाज में बताया कि क्यों उनके सभी को-स्टार भाग जाते हैं। उन्होंने विक्की कौशल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह वो चौथा एक्टर है, जो मेरे साथ शूटिंग करके शादी कर लेता है। इस पर विक्की ने कहा कि जो भी शादी करना चाहता है, उसे सारा के साथ काम करना चाहिए।
बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को शादी की थी। इसके पहले सारा ने रणवीर सिंह के साथ 'सिंबा' में, वरुण धवन के साथ 'कूली नंबर 1' में और विक्रांत मेसी के साथ 'गैसलाइट' में काम किया था। सभी एक्टर्स की शादी हो चुकी है।
कब रिलीज हो रही फिल्म?
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसके निर्माता दिनेश विजान हैं। फिल्म 2 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।