नई दिल्ली, जेएनएन। 21 जनवरी को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी होती है। फैंस और परिवार वालों के साथ-साथ उनके दोस्तों ने भी इस दिन सुशांत को याद किया। सारा अली खान ने अपनी पहली फिल्म के हीरो और खास दोस्त को इस दिन बड़े ही स्पेशल तरीके से याद किया, उन्होंने एनजीओ के बच्चों के साथ सुशांत का बर्थडे मनाया।

सारा ने ऐसे मनाया सुशांत का बर्थडे

शनिवार को इंस्टाग्राम पर सारा ने एक क्लिप पोस्ट की जिसमें उन्होंने बर्थडे केक काटा। बच्चों के साथ सारा अली खान ने सुशांत के लिए बर्थडे सॉन्ग गाया। इस मौके के लिए सारा ने हरे रंग का सूट पहना था और बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ था। केक काटने के बाद सारा ने भी अपने आसपास के लोगों के साथ ताली बजाई और मुस्कुराई।

बच्चों संग काटा केट

वेन्यू पर एक एनजीओ को लोग थे और उन्होंने इसे रंग-बिरंगे फ्लैग से सजाया गया था। वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'हैप्पीएस्ट बर्थडे सुशांत.. इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट और केक की इमोजी भी पोस्ट की। उन्होंने लिखा- मुझे पता है कि दूसरे लोगों का मुस्कुराना आपके लिए क्या मायने रखता है।' उन्होंने यह भी कहा, 'और जब आप हम सभी को देख रहे हैं, ऊपर उगते हुए चांद के बगल में, मुझे उम्मीद है कि आज भी आप हमें देखकर मुस्कुरा रहे होंगे। शाइन ऑन, जय भोलेनाथ...।

View this post on Instagram

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

NGO को कहा थैंक्स 

सारा ने यह भी लिखा, 'आज के दिन को इतना खास बनाने के लिए @sunilarora_ @balashatrust को धन्यवाद। आप जैसे लोग दुनिया को एक बेहतर, सुरक्षित, खुशहाल जगह बनाते हैं। आप ऐसे ही खुशियां फैलाते रहें।' फैंस ने बच्चों के साथ सुशांत का 37वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के सारा के जेस्चर की तारीफ की।

फैंस कर रहे तारीफ

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट किया। एक ने लिखा, 'मोर पावर टू यू! यह आप जैसे लोग हैं जो मानवता में हमारे विश्वास को जिंदा रखे हुए हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'मैं इस भाव से प्रभावित हूं, बच्चे बहुत खुश दिख रहे हैं।' एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'सारा तुम बहुत अच्छी हो, मैंने हमेशा नोटिस किया कि तुम सुशांत की सराहना करती हो।' एक अन्य फैंस ने कमेंट किया, 'सो स्वीट ऑफ यू।' 

ये भी पढ़ें

Nora Fatehi की सुकेश चंद्रशेखर ने खोली पोल, कहा- 'जैकलीन से जलती थी नोरा फतेही, मुझसे कहती कि उसे छोड़ दो'

Bigg Boss 16: घरवालों ने टीना दत्ता को बताया 'पंचायती', शालीन बोले- इसने कहा स्टैन से दोस्ती करो क्योंकि वो...

Edited By: Ruchi Vajpayee