Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah rukh Khan की 'King' में हिंदी गाना गाते नजर आएंगे पॉप सिंगर Ed Sheeran? मिल गया प्रूफ

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 01:40 PM (IST)

    पिछले दिनों रिलीज हुए गाने ‘सफायर’ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इस गाने को पॉप सिंगर एड शीरन ने गाया। गाने ने इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की कि सोशल मीडिया पर अभी ये बहुत ट्रेंडिंग में है। इस गाने में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह और एक्टर शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं। अब शीरन को लेकर एक और नई खबर आ रही है।

    Hero Image
    शाह रुख खान के साथ पॉप सिंगर एड शीरन (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग'(King) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की भले ही कोई ऑफिशियल घोषणा ना हुई हो लेकिन मूवी और कास्ट को लेकर कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। इन सबके बीच एक और स्टार है जिसका गाना इन दिनों ट्रेंडिंग में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरिजीत सिंह के साथ आए नजर

    हम बात कर रहे हैं पॉप सिंगर एड शीरन की जिनका गाना सफायर इन दिनों रील्स में काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इस गाने में आपको एड शीरन गाने की कुछ लाइन्स पंजाबी में दोहराते दिखेंगे। सैफायर में उन्होंने अरिजीत सिंह के साथ कोलेबोरेट किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ed Sheeran (@teddysphotos)

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के साथ चाहकर भी काम नहीं कर सकते हैं Shah Rukh Khan! वजह है खिलाड़ी कुमार की यह आदत

    फैन के सवाल पर एड शीरन ने दिया जवाब

    वहीं अब जो खबर हम आपको बताने वाले हैं वो और भी ज्यादा एक्साइटिंग है। खबर है कि सिंगर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शीरन उनकी फिल्म किंग में एक गाना गाते नजर आएंगे। दरअसल एड ने सफायर का एक बीटएस शेयर किया था जिसमें वो पंजाबी में कुछ लाइनें रिकॉर्ड करते हुए और हिंदी में गाने के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं। एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर उस क्लिप को शेयर किया और लिखा,'पूरे पंजाबी वर्जन का इंतजार नहीं कर सकता, एड के यूट्यूब चैनल पर बिहाइंड द सीन देखें। एड ने उस वीडियो में हिंदी वर्जन कहा था, इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि गाने का दूसरा वर्जन हिंदी होगा या पंजाबी'।

    कब आएगा एड का हिंदी गाना?

    एड ने इसके कमेंट में रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा,'हिंदी गाना शाहरुख खान की एक बॉलीवुड फिल्म के लिए था, यह अरिजीत के साथ सफायर का पंजाबी वर्जन है। मैं इस समय सभी भाषाओं में गाना गा रहा हूं।' बस एड का यह कमेंट करना था कि फैंस सवाल पर सवाल पूछने लगे। उन्होंने पूछा,'कौन सा हिंदी गाना? यह कब आ रहा है?' दूसरे ने आश्चर्य जताया कि क्या यह गाना 'किंग' के लिए है, जिस फिल्म पर शाहरुख अभी काम कर रहे हैं।

    किंग में कौन-कौन आएगा नजर?

    शाह रुख खान की किंग को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इसमें अभिनेता के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। इसमें रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत और अरशद वारसी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Jawan में एटली के बाद क्या Shah rukh Khan अल्लू अर्जुन के निर्माताओं के साथ करेंगे काम? सामने आई रिपोर्ट्स