Jawan में एटली के बाद क्या Shah rukh Khan अल्लू अर्जुन के निर्माताओं के साथ करेंगे काम? सामने आई रिपोर्ट्स
शाहरुख खान संग जवान जैसी ब्लॉकबस्टर बनाने वाले एटली उनके साथ दोबारा काम करेंगे। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इस जोड़ी ने कमाल कर दिया था। अब खबर है कि एक्टर सिद्धार्थ आनंद की किंग के बाद एक बार पुष्पा के निर्माताओं के साथ हाथ मिला सकते हैं। अभी तक किंग के बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah rukh Khan)अपनी अपकमिंग फिल्म किंग(King movie) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। अब एक्टर के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है जिसको लेकर अभी बातचीत चल रही है।
फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट
पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुपरस्टार प्रोडक्शन हाउस, माइथ्री मूवी मेकर्स के साथ एक फिल्म का प्लान कर रहे हैं,जिसे कथित तौर पर सुकुमार द्वारा निर्देशित किया जाएगा। ये रिपोर्ट्स पढ़कर फैंस काफी उत्साहित हैं क्योंकि शाह रुख अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा के निर्माताओं के साथ मिलकर काम करने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: Tiger vs Pathaan: ठंडे बस्ते में नहीं गई सलमान-शाह रुख की स्पाई थ्रिलर, लेटेस्ट अपडेट में मिली गुड न्यूज?
फिलहाल किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं एक्टर
एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, “शाहरुख खान फिलहाल किंग पर अपना पूरा ध्यान लगा रहे हैं और अपनी सारी ऊर्जा लगा रहे हैं। किंग के बाद वे इस साल के अंत तक अपनी अगली फिल्म पर फैसला लेंगे। उन्होंने माइथ्री के साथ कोई मीटिंग नहीं की है, इसलिए स्क्रिप्ट को हरी झंडी देने का मामला भी सामने नहीं आता है।” पिंकविला ने अपने पोर्टल के हवाले से इस खबर का खंडन किया है।
कब रिलीज होगी किंग?
इन दिनों बादशाह अपनी अपकमिंग फिल्म पर पूरा ध्यान लगा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी,अभिषेक बच्चन, सुहाना खान और कई अन्य कलाकारों नजर आएंगे। इस तरह की लाइनअप के साथ, यह कहना गलत नहीं होगा कि किंग वर्तमान इस समय की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। हालांकि इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। ऐसी रिपोर्ट्स है कि फिल्म गांधी जयंती 2026 तक आ सकती है।
इससे पहले एटली के साथ कर चुके हैं काम
बता दें कि शाह रुख की पिछली रिलीज जवान के निर्देशक, एटली भी साउथ के निर्माता हैं। इस जोड़ी ने साथ आकर बड़े पर्दे और बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था। इसलिए, सुकुमार के निर्देशन में शाहरुख को देखना निश्चित रूप से शानदार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।