Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी Love And War, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के खिलाफ पुलिस केस दर्ज

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:36 PM (IST)

    Love And War Row हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म का नाम लव एंड वॉर है जो फिलहाल कानूनी पचड़े में फंस गई है। संजय पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जोधपुर के एक शख्स ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

    Hero Image
    संजय लीला भंसाली लव एंड वॉर विवाद (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के नाम साथ विवादों का चलना कॉमन माना जाता है। मौजूदा समय में अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर को लेकर संजय एक बार चर्चा का विषय बन गए हैं। जोधपुर के एक शख्स ने निर्देशक के खिलाफ धोखाधड़ी और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसकी वजह से रिलीज से पहले मोस्ट अवेटेड मूवी लव एंड वॉर सुर्खियों में आ गई है। पूरा मामला क्या है आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 

    संजय लीला के खिलाफ पुलिस केस

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के बीकानेर में बछीवाल थाने में शिकायतकर्ता प्रतीक राज माथुर की तरफ से लव एंड वॉर के निर्देशक और मेकर्स संजय लीला भंसाली, प्रोडक्शन हाउस, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायकर्ता ने एफआईआर में बताया है कि इन लोगों की तरफ से उसे लव एंड वॉर का प्रोड्यूसर नियुक्त किया गया। जिसके चलते उससे सभी तरह के प्रबंध करवाए गए।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    जिसमें पीड़ित का खूब पैसा खर्च हुआ। इसके बाद उन्हें अचानक से बिना भुगतान किए फिल्म से बाहर कर दिया गया। इतना ही नहीं बीकानेर के होटल नरेंद्र भवन में संजय लीला भंसाली और उनकी टीम के साथियों ने राज माथुर के साथ धक्का-मुक्की करने के अलावा बेइज्जती भी की। इसके अलावा राज को धमकी भी दी। रिपोर्ट के अनुसार बीते 17 अगस्त को ये वारदात हुई थी।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    राज माथुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामले पर ध्यान नहीं दिया। बाद में उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, अभी संजय लीला भंसाली और उनकी टीम की तरफ से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

    इस मूवी को लेकर भी हुआ था विवाद

    लव एंड वॉर से पहले संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावत को लेकर भी विवादों में रहे थे। करणी सेना ने उनकी इस मूवी का पुरजोर विरोध किया था और इतना ही नहीं संजय को थप्पड़ भी पड़ा था। गौर करें लव एंड वॉर की रिलीज डेट की तरफ तो इस फिल्म को अगले साल रिलीज किया जा सकता है। आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे कलाकार इस मूवी में लीड रोल में मौजूद हैं। 

    यह भी पढ़ें- Love And War में होगा एक्शन का धमाल! रणबीर-विक्की की भिड़ंत का सीक्वेंस शूट करने की तैयारी कर चुके हैं भंसाली

    यह भी पढ़ें- Love & War के लिए आलिया-रणबीर ने उड़ाई नींदें, इंटेंस सीन के लिए रातभर शूट कर रहा कपल