Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dev Anand के प्यार में दीवानी हो चुकी थीं Sanjay Dutt की बहन? ठुकरा दिया था बड़ा ऑफर

    संजय दत्त की चचेरी बहन जहीदा हुसैन एक जानी-मानी अभिनेत्री थी जो 70 के दशक में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्ध थी। उन्होंने देव आनंद के साथ कई फिल्मों में काम किया जिसमें अनोखी रात और प्रेम पुजारी शामिल हैं। जहीदा और संजय दत्त चचेरे भाई-बहन हैं। क्या आपको पता है कि जहीदा ने देवा नंद की एक फिल्म ठुकरा दी थी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 25 Apr 2025 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    संजय दत्त की बहन जहीदा कौन हैं (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा प्रोफेशनल को लेकर चर्चा में रहे। आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी ऐसी ही एक कहानी बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त की बहन हैं जहीदा

    आज बात करेंगे एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जो बॉलीवुड का हिस्सा होने के बावजूद अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी और कनेक्शन की वजह से चर्चा में रहीं। जी हां, हम बात कर रहे हैं जहीदा हुसैन की। जहीदा अब लाइमलाइट से दूर हैं। एक समय भविष्य की सुपरस्टार कही जाने वाली जहीदा, अब 79 साल की हो चुकी हैं। शायद ही उनके बारे में कोई अब जानता हो। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस एक समय पर देव आनंद से बेहद प्यार करती थीं। जहीदा संजय दत्त की बहन हैं।

    यह भी पढ़ें: वहीदा रहमान की ननद जिनकी मौत की गुत्थी अभी भी है अनसुलझी, Dev Anand के भतीजों पर लगा था हत्या का आरोप

    शादी के बाद छोड़ दी एक्टिंग

    जहीदा हुसैन पॉपुलर सॉन्ग 'छुरी नहीं ये मेरा दिल है...'की बदौलत घर-घर में मशहूर हो गईं। 1960 और 70 के दशक में उन्हें काफी लोकप्रियता मिली, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अभिनय छोड़ दिया और एक हाउसवाइफ के रूप में जीवन बिताने का निर्णय लिया।

    बहन बनने से किया इनकार

    जहीदा एक ऐसे परिवार से थीं जो कि बहुत ही मशहूर था। लेकिन जहीदा अपनी पहचान खुद बनाना चाहती थी। देव आनंद ने ही उन्हें फिल्मों में पहला बड़ा ब्रेक दिया था। साल 1968 में उन्होंने अनोखी रात और प्रेम पुजारी (1970) में मुख्य भूमिका निभाकर प्रसिद्धी हासिल की। देव आनंद के साथ काम करने के बाद,जहीदा को उनसे प्यार हो गया। लेकिन जब उन्हें 'हरे रामा हरे कृष्णा' ऑफर की गई, तो उन्होंने यह भूमिका ठुकरा दी क्योंकि वह स्क्रीन पर देव आनंद की बहन की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं। यह भूमिका जीनत अमान को मिली और इसने उनके करियर को हमेशा के लिए बदल दिया।

    अख्तर हुसैन की बेटी हैं जहीदा

    जहीदा अख्तर हुसैन की बेटी हैं, जो अभिनेत्री नरगिस के भाई थे। नरगिस की मां जद्दनबाई ने तीन बार शादी की थी - अख्तर उनकी पहली शादी से बेटा था। जद्दनबाई ने नरगिस मोहनचंद उत्तमचंद त्यागी (उर्फ अब्दुल रशीद) से तीसरी शादी से थी। इस तरह जहीदा और संजय दत्त चचेरे भाई-बहन हुए।

    यह भी पढ़ें: 90 के दशक की वह हीरोइन जिसके चक्कर में दाऊद के आदमी ने ली थी प्रोड्यूसर की जान