Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Dutt : कैंसर का ट्रीटमेंट करवाने के लिए तैयार नहीं थे संजय दत्त, परिवार के ये दो सदस्य थे बड़ा कारण

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 01:09 PM (IST)

    Sanjay Dutt Cancer Treatment कभी नायक तो कभी खलनायक बनकर अपने दर्शकों का मनोरंजन करने वाले संजय दत्त ने हाल ही में एक इवेंट पर ये खुलासा किया कि वह अपने कैंसर का ट्रीटमेंट नहीं करवाना चाहते थे जिसकी एक बड़ी वजह उसके परिवार के दो सदस्य थे।

    Hero Image
    Sanjay Dutt Revealed About Cancer Treatment Kgf 2 Actor Says He Preferring to Die Over Chemotherapy. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sanjay Dutt Cancer Treatment: बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त एक लम्बे समय से अपने दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। संजू बाबा बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे। साल 2020 में केजीएफ की शूटिंग के दौरान संजय दत्त को कैंसर डिटेक्ट हुआ था, जिसके इलाज के लिए एक्टर दुबई गए थे। हालांकि, अब संजय दत्त बिलकुल स्वस्थ हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह कैंसर का इलाज नहीं करवाना चाहते थे। उन्होंने आखिर वह इलाज से क्यों भाग रहे थे इसकी वजह का भी खुलासा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर ने साफ तौर पर नहीं बताया था-संजय दत्त

    ई-टाइम्स में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त ने कैंसर जैसी बीमारी के बावजूद भी अपने काम से कोई समझौता नहीं किया। हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपने लंग कैंसर के ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए केजीएफ 2 एक्टर ने अपने उस समय को याद करते हुए कहा, 'जब मैं केजीएफ 2 की शूटिंग कर रहा था, उस दौरान मुझे अचानक पीठ में तेज से दर्द हुआ, जिसके बाद वॉर्म बोतल से मैंने सिखाई की और मैं पेन किलर खा रहा था। लेकिन अचानक एक दिन मुझे सांस लेने में प्रॉब्लम होने लगी, जिसके बाद मुझे अस्पताल ले जाया गया। क्योंकि उस दौरान मेरे साथ मेरी पत्नी, बहन और कोई भी फैमिली मेंबर मौजूद नहीं था, इस वजह से मुझे कैंसर के बारे में कुछ भी ढंग से नहीं बताया गया। एक दिन मैं अकेला था, तब वह व्यक्ति मेरे पास आकर बोला, तुम्हें कैंसर है'।

    इलाज से बेहतर मरना पसंद करुंगा- संजय दत्त

    संजय दत्त के कैंसर का पता जब उनके फैंस को चला तो एक्टर के फैंस काफी चिंतित हो गए थे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संजय दत्त ने ये भी बताया कि वह कैंसर का इलाज नहीं करवाना चाहते थे, उसकी बड़ी वजह उनकी मां और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा थीं। आपको बता दें कि संजय दत्त की पहली पत्नी और मां नरगिस दत्ता का निधन कैंसर की वजह से ही हुआ था। एक्टर के परिवार में कैंसर हिस्ट्री रही है। उन्होंने आगे कहा, 'जब मुझे कैंसर के बारे में पता लगा तो उस दौरान मेरे मन में ये आया कि मैं कीमोथेरेपी लेने से अच्छा मरना ज्यादा पसंद करुंगा। क्योंकि जब आप ऐसा कुछ सुनते हैं, तो आपकी पूरी जिंदगी घूम जाती है। उस वक्त मेरी पत्नी मान्यता दुबई में थी, तो मेरी बहन प्रिया दत्त आई और मैंने उनसे कहा कि मुझे कीमो नहीं करवाना है। मैं चाहे मर जाऊं, लेकिन मैं इलाज नहीं करवाना चाहता।

    लंग कैंसर से पीड़ित थे संजय दत्त

    संजय दत्त को लंग कैंसर हुआ था। इस बीमारी का पता लगते ही वह अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ दुबई में इलाज के लिए रवाना हो गए। संजय दत्त से पहले उनकी मां और बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस दत्त का पैंक्रिअटिक कैंसर से निधन हुआ था और अंतिम समय में उनकी हालत काफी खराब हो गई थी। अपनी मां के निधन से एक्टर काफी टूट गए थे और इस चीज को फिल्म 'संजू' में बखूबी दर्शाया गया है। संजय दत्त की फिल्मों की बात करें तो वह 2022 के बाद 2023 में भी घुड़चढ़ी, द गुड महाराजा और थलापति 67 के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने सर्दी में बढ़ाई इंटरनेट की गर्मी, 44 की उम्र में पहन ली ऐसी ड्रेस मच गया बवाल

    यह भी पढ़ें: 20 Years Of Kaante: रिजरवॉयर डॉग्स नहीं, लूट की इस सच्ची घटना से प्रेरित थी कांटे, संजय गुप्ता ने किया खुलासा