Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 Years Of Kaante: रिजरवॉयर डॉग्स नहीं, लूट की इस सच्ची घटना से प्रेरित थी कांटे, संजय गुप्ता ने किया खुलासा

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 07:10 PM (IST)

    20 Years Of Kaante संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म हिंदी सिनेमा की मोस्ट स्टाइलिश और आइकॉनिक फिल्मों में शामिल है। फिल्म के दो दशक पूरे होने पर निर्देशक संजय गुप्ता ने इससे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बातचीत में शेयर किये।

    Hero Image
    20 Years Of Kaante Director Sanjay Gupta Reveals Film Was Not Copy Of Reservoir Dogs. Photo- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। कांटे बॉलीवुड की उन फिल्मों में शामिल है, जो वक्त के सफर में भी फीकी नहीं पड़ी हैं। इस फिल्म में निर्देशक संजय गुप्ता ने अपने लीड एक्टर्स को जिस स्टाइल और एटीट्यूड के साथ पेश किया था, वो हिंदी सिनेमा में कम ही नजर आया था। प्रतिनायकों की इस फिल्म में इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 दिसम्बर 2002 को रिलीज हुई फिल्म की उम्र मंगलवार को बीस साल हो गयी। मगर, दो दशकों में भी कांटें की धार कम नहीं हुई है और फिल्म आज भी अपने तेवरों के लिए जानी जाती है। कांटे के बारे में प्रचलित है कि यह हॉलीवुड फिल्म रिजरवॉयर डॉग्स की कॉपी थी या प्रेरित थी, मगर निर्देशक संजय गुप्ता ने अब इस धारणा का खंडन किया है और बताया है कि फिल्म की कहानी लूट की एक सच्ची घटना से प्रेरित थी, जो एक रहस्य बनकर रह गयी। 

    यह भी पढ़ें: Thank God On OTT- प्राइम वीडियो पर फ्री हुई अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म, देख सकते हैं मुफ्त

    Photo- Wikipedia

    एक ही है कांटे और स्पेशल 26 की प्रेरणा

    इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को दिये इंटरव्यू में संजय ने बताया कि पूरी दुनिया यही सोचती है, मगर ऐसा नहीं है। दूसरे हाफ में कुछ समानताएं जरूर हैं, लेकिन कांटे की असली प्रेरणा त्रिभुवदास भीमजी जवेरी एंड संस ज्वेलर्स  के यहां हुई लूट की घटना थी। इसी घटना पर बाद में स्पेशल 26 बनी है। आज तक यह अनसुलझा रहस्य है। मेरा आइडिया यह था कि अगर दागड़ी चाल के छह लड़के इतिहास की सबसे सफल चोरी करें और वापस दागड़ी चाल लौट जाएं, जो अचानक पुलिस वालों से घिर जाती है।

    संजय ने बताया कि वो यह फिल्म न्यूकमर्स के साथ बनाना चाहते थे और संजय दत्त से प्रेजेंट करवाना चाहते थे, मगर कहानी सुनकर संजय ने कहा कि वो अज्जू वाला किरदार निभाना चाहते हैं। संजय गुप्ता ने बताया कि संजय दत्त के निर्माता के रूप में जुड़ने से फिल्म बाकी स्टारकास्ट आसानी से जुड़ती चली गयी। अमिताभ बच्चन समेत कुछ कलाकारों ने फीस भी नहीं ली थी। 

    Photo- Twitter/Sanjay Gupta

    कांटे में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, कुमार गौरव, सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर और लकी अली ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। इनके अलावा रोहित रॉय, मलाइका अरोड़ा, ईशा कोप्पिकर, रति अग्निहोत्री और नम्रता सिंह गुजरात भी फिल्म का हिस्सा थीं। लकी अली वाले किरदार के लिए अक्षय खन्ना से सम्पर्क किया गया था, मगर किरदार को लेकर वो असमंजस में रहे और उनकी जगह लकी को मौका मिला। कांटे के स्टाइलिश संगीत भी काफी लोकप्रिय रहा था। आनंद राज आनंद, विशाल शेखर और लकी अली ने फिल्म का संगीत दिया था। 

    2017 में रिजरवॉयर डॉग्स के साथ हुई स्क्रीनिंग

    Photo- IMDb

    2017 में हॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर क्वेंटिन टैरंटिनो के डेब्यू की सिल्वर जुबली के मौके पर वेस्ट हॉलीवुड के न्यू बेवरली थिएटर में रिजरवॉयर डॉग्स के साथ कांटे की स्क्रीनिंग भी हुई थी। संजय गुप्ता ने अपने ट्विटर एकाउंट से इस खबर का लिंक शेयर किया था। कांटे बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 

    यह भी पढ़ें: प्राइम वीडियो बनाएगा सिटाडेल फ्रेंचाइजी की इंडियन ओरिजिनल सीरीज, वरुण धवन होंगे लीड एक्टर