Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Prime Video: प्राइम वीडियो बनाएगा सिटाडेल फ्रैंचाइजी की इंडियन ओरिजिनल सीरीज, वरुण धवन होंगे लीड एक्टर

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 12:23 PM (IST)

    Amazon Prime Video Announces Indian Installment of Citadel starring Varun Dhawan अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी नई स्पाई थ्रिलर सीरीज की घोषणा कर दी है जो सिटाडेल की इंडियन इंस्टॉलमेंट है। इस सीरीज के साथ एक्टर वरुण धवन अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Amazon Prime Video Announces Indian Installment of Citadel starring Varun Dhawan

    नई दिल्ली, जेएनएन। Amazon Prime Video Announces Indian Installment of Citadel starring Varun Dhawan: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जो कुछ ही हफ्तों बाद रिलीज होने वाली है। वहीं, अब अमेजन प्राइम वीडियो ने सिटाडेल के इंडियन इंस्टॉलमेंट की घोषणा कर दी है, जो प्राइम वीडियो और रूसो ब्रदर्स के AGBO की अपनी तरह की पहली ग्लोबल-इवेंट सीरीज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन होंगे लीड एक्टर

    सिटाडेल के इंडियन इंस्टॉलमेंट के नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फिल्म के कलाकार और टीम की की जानकारी साझा कर दी गई है। भारत की अनटाइटल्ड सिटाडेल सीरीज में वरुण धवन मुख्य भूमिका निभाएंगे और इसका नेतृत्व प्रसिद्ध रचनाकार जोड़ी राज और डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) करेंगे, जो इस सीरीज के निर्देशक और शो रनर हैं| सीरीज की कहानी सीता आर. मेनन और राज एंड डीके ने मिलकर लिखा है। इस लोकल ओरिजिनल स्पाई सीरीज से वरुण धवन अपना स्ट्रीमिंग डेब्यू करेंगे, जिसके शूटिंग जनवरी 2023 से शुरु हो जाएगी। सीरीज दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगी।

    डिजिटल डेब्यू के लिए एक्साइटेड हैं वरुण

    अपने स्ट्रीमिंग डेब्यू पर बात करते हुए वरुण धवन ने कहा, “प्राइम वीडियो मेरे लिए घर जैसा है, और मैं उनके साथ स्ट्रीमिंग स्पेस में इस सफर को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं। रूसो ब्रदर्स के AGBO और जेनिफर सल्के द्वारा कांसप्चुअलाइज्ड, सिटाडेल एक खास महत्वाकांक्षी और रोमांचक फ्रेंचाइज है, और इस शानदार यूनिवर्स का हिस्सा बनना मेरे करियर का एक बहुत ही ऐतिहासिक पल है। मैं उनके काम का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं और अब में इसकी शूटिंग शुरू करने का और इंतजार नहीं कर सकता। इंडियन सिटाडेल चैप्टर की कहानी शानदार है, और जब आपके पास राज और डीके जैसे रचनाकार हों, तो यह निश्चित है कि यह एक शानदार  सीरीज बनने वाली है।”

    वरुण संग काम करने के लिए उत्सुक हैं राज-डीके

    सीरीज को लेकर राज और डीके ने कहा “हम विशेष रूप से बहुमुखी और गतिशील वरुण के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। हमने अपने दर्शकों के लिए एक अनोखे इंटर वॉवन यूनिवर्स को लाने के लिए अन्य अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ मिलकर बहुत मेहनत की है। हम उज्ज्वल कलाकारों और सिटाडेल इंडिया के साथ कहानी कहने की कला को आगे बढ़ाने की उम्मीद करते हैं।"