Sanam Teri Kasam एक्टर हर्षवर्धन राणे ने कहा प्यार में नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, अफवाहों पर दिया ऐसा जवाब
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम को इस महीने 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक में रिलीज किया गया था। 2016 में इस फिल्म ने उतनी अच्छी कमाई नहीं की थी जितनी री-रिलीज के बाद की। हाल ही में हर्षवर्धन राणे ने शूटिंग के पहले दिन से लेकर अमिताभ बच्चन के तारीफ करने और प्यार में क्या गलतियां न करें इस पर रैपिड-फायर में जवाब दिया।

प्रियंका सिंह, मुंबई। बॉलीवुड के हैंडसम हंक हर्षवर्धन राणे पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। हाल ही में हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम (2016) को सिनेमाघरों में पुन: प्रदर्शित किया गया। फिल्म ने पहली बार लगभग नौ करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं पुन: प्रदर्शित होने पर फिल्म ने 35 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए हैं। अपनी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन से लेकर उनकी सीख तक पर अभिनेता ने रैपिड-फायर राउंड में जवाब दिए।
सनम तेरी कसम का पहला दिन याद है?
निर्देशक राधिका (राव) मैम और विनय (सप्रू) सर ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। कहा डरने की जरूरत नहीं है। तुम्हारे स्वभाव में जो मासूमियत है, वही हमें चाहिए। वह सीन था, जिसमें मैं नायिका के घर जाता हूं और नायिका की फोटो से माला हटाते हुए कहता हूं कि तस्वीर पर हार चढ़ाना बंद कर दीजिए। उस संवाद में मैं जोर से चिल्लाया था तो दूर बैठे विनय सर और राधिका मैम ने ताली बजाई थी।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam Box Office: री-रिलीज में सबकी बाप निकली सनम तेरी कसम, इन 9 फिल्मों को पछाड़कर बनी नंबर-1
Photo Credit - Imdb
तीन अच्छी चीजें जो इस फिल्म से सीखी हैं?
धैर्य, प्रयासों में निरंतरता का महत्व और अनुशासन।
वो चीजें जो प्यार में नहीं करनी चाहिए?
किसी को हल्के में ना लें, न स्वयं को और ना ही सामने वाले को। एक-दूसरे को बराबर की इज्जत दें।
स्वयं के बारे में सुनी कोई अजीब अफवाह?
अभी तक अफवाह ज्यादा उड़ी नहीं हैं। लगता है कि ढंग से प्रसिद्ध हुआ नहीं हूं। जिस दिन बहुत अफवाह उड़ेगी, तब लगेगा फेमस हो गया हूं।
सनम तेरी कसम 2 बनाने के लिए निर्माता को मनाने की खातिर आप 11 दिनों तक केवल पानी पर व्रत रखने के लिए तैयार थे। ऐसी जिद पहले दिखाई है?
घर से भागकर आया था, हीरो बनने की जिद थी। इसके साथ ही निर्माता के लिए मुनाफा कमाकर देने वाला एक्टर साबित होने की जिद भी मैंने की है।
Photo Credit - Imdb
करियर में कोई ऐसी बात जिस पर समझौता नहीं करेंगे?
इतने वर्षों से मैंने म्यूजिक वीडियो में काम नहीं किया है। स्क्रीन पर गालियां नहीं दी हैं। गालियां देने वाला कोई भी काम नहीं करना चाहता हूं।
अपनी कोई फिल्म जो चाहेंगे कि दोबारा प्रदर्शित हो?
आगे का सोचना चाहिए। अतीत में रहना ठीक नहीं। आगे ऐसी फिल्म करना चाहूंगा, जिसके दोबारा प्रदर्शित होने की डिमांड आए।
एक मंत्र जिसने करियर और जिंदगी बदल दी?
यही कि किसी की बात मत सुनो।
अमिताभ बच्चन ने सनम तेरी कसम की तारीफ की थी। उससे क्या बदल गया?
मेरे कुछ बहुत पुराने मित्र, जिनसे बातचीत नहीं थी, उनके भी मैसेज आए।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam Box Office Day 17: हर्षवर्धन-मावरा की जोड़ी ने मचाया धमाल, रविवार को हुई तगड़ी कमाई!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।