Sanam Puri के बैंड के पॉपुलर ड्रमर केशव धनराज के घर खुशियां देंगी दस्तक, पिता बनने वाले हैं म्यूजिशियन
पॉपुलर सिंगर सनम पुरी सनम नाम से एक बैंड चलाते हैं। इस बैंड ने कई फेमस गाने गाए हैं जिनमें ये रातें ये मौसम गुलाबी आखें लिखे जो खत तुझे और मेरे सामने ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनम बैंड के ड्रमर केशव धनराज ने हाल ही में घोषणा की कि वह और उनकी पत्नी मार्सिया डिसूजा धनराज माता-पिता बनने वाले हैं। केशव ने मार्सिया के साथ एक फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। कपल घर में नन्हें मेहमान के आने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
काफी लंबे समय से था इंतजार
इस बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए केशव ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा,"हम दोनों ही इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह कुछ ऐसा है जिसका हम दोनों ही व्यक्तिगत रूप से काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब जब हम साथ हैं,तो यह एक नई यात्रा की तरह है जिसने सचमुच हमारी दुनिया बदल दी है।"

यह भी पढ़ें: 'इश्क बुलावा' फेम सिंगर Sanam Puri ने गर्लफ्रेंड संग नागालैंड में की क्रिश्चियन वेडिंग, देखें तस्वीरें
केशव ने पत्नी को बताया मजबूत इंसान
संगीतकार अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए बोले,"वह अपने आप में बहुत मजबूत इंसान है, उसे बहुत ज्यादा पैंपरिंग की जरूरत नहीं है। लेकिन मैं उसके लिए जितना हो सके उतना करने की कोशिश करता हूं। उसे जो पसंद है उसमें उसका साथ देता हूं, जैसे कि वह अभी भी काम पर जाती है। वह अभी भी सब कुछ खुद ही संभालती है, और उसे बस खाली बैठना पसंद नहीं है। वह हर काम करने में लगी रहती है। जब हम अब शो के लिए जाते हैं, तो मेरे दिमाग में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि मैं कब वापस आऊंगा।"
बेबी को सुनाते हैं स्पेशल धुन
केशव अपने आने वाले बच्चे में संगीत का स्वाद पहले से ही विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा,"मैं अभी पियानो बजाना सीख रहा हूं और मार्सिया भी अब बजाना सीख रही है। इसलिए, हम शाम को एक साथ मिलते हैं और अपने बच्चे के लिए पियानो का कुछ संगीत बजाते हैं। हम बार-बार वही धुनें दोहरा रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि जब बच्चा पैदा होगा, तो उसे वही संगीत सुनाएंगे जिससे वो शांत रखेगा।"

बैंड को कैसे दी इस बात की जानकारी?
केशव से जब पूछा गया कि उनके बैंड ने बच्चे की खबर पर क्या प्रतिक्रिया दी, तो उन्होंने बताया, “यह सनम का पहला बच्चा होगा। केशव ने बताया कि बैंड वालों को इसकी जानकारी देने के लिए उन्होंने सभी को रात के खाने के लिए घर बुलाया था और सबके लिए एक मजेदार सरप्राइज रखा था। हालांकि सनम को इसके बारे में हिंट पहले ही मिल गया और उन्होंने पूछा कि क्या मार्सिया प्रेग्नेंट है?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।