'इश्क बुलावा' फेम सिंगर Sanam Puri ने गर्लफ्रेंड संग नागालैंड में की क्रिश्चियन वेडिंग, देखें तस्वीरें
Sanam Puri Wedding फेमस सिंगर सनम पुरी (Sanam Puri) ने भी अपनी गर्लफ्रेंड संग व्हाइट वेडिंग की। सोशल मीडिया पर सिंगर की शादी की तस्वीरें और वीडियोज स ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sanam Puri Wedding: इंडस्ट्री में सेलेब्स लगातार शादी के बंधन में बंध रहे हैं। एक तरह जहां आमिर खान की बेटी आइरा खान ने दो रीति-रिवाज से शादी रचाई।
तो वहीं दूसरी तरह फेमस सिंगर सनम पुरी (Sanam Puri) ने भी अपनी गर्लफ्रेंड संग व्हाइट वेडिंग की। सोशल मीडिया पर सिंगर की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Ira-Nupur Wedding: इमरान खान ने बहन की शादी में जमकर की मस्ती, Pappu Can't Dance गाने पर किया डांस
जुकोबेनी टुंगो से की शादी
सिंगर सनम पुरी (Sanam Puri) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, जिसका वजह हैं उनकी शादी। सिंगर ने जिससे प्यार किया आखिरकार उसे अपना भी बना लिया। सनम ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जुकोबेनी टुंगो (Zuchobeni Tungoe) के साथ शादी की।
View this post on Instagram
कपल ने की क्रिश्चियन वेडिंग
बीते साल 11 मार्च 2023 को सनम पुरी और जुकोबेनी टुंगो ने एक-दूसरे से सगाई की थी। अब इस कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में नागालैंड में शादी की। 11 जनवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से दोनों एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना। इस कपल के एक फैन पेज ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें देख सकते हैं। पादरी दोनों को शपथ दिला रहे हैं और ये कपल एक-दूसरे के प्यार भरे अंदाज से देख रहा है।
सनम पुरी और जुकोबेनी टुंगो का वेडिंग लुक
यह भी पढ़ें- रजिस्टर्ड मैरिज के बाद Ira Khan ने उदयपुर में Nupur Shikhare संग की व्हाइट वेडिंग, देखें वीडियो
सनम पुरी और जुकोबेनी टुंगो की शादी के लुक के बारे में बात करें, जुकोबेनी को व्हाइट कलर के शीन वेडिंग गाउन में नजर आ रही हैं। इयररिंग्स और लैसी हैंड कवर के साथ उन्होंने अपने लुक को फाइनल किया था। तो वहीं सनम ब्लैक कलर के टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
सनम पुरी के गानें
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनम पुरी ने 'धत तेरी की', 'इश्क बुलावा' (हसी तो फसी) जैसे गानों में अपनी आवाज दी है। इसके अलावा वह 'सनम' नाम के पॉप-रॉक बैंड के सिंगर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।