Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ira-Nupur Wedding: इमरान खान ने बहन की शादी में जमकर की मस्ती, Pappu Can't Dance गाने पर किया डांस

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 04:50 PM (IST)

    Imran Khan Dance आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान (Imran Khan) का एक डांस वीडियो सामने आया है । बहन आइरा खान की शादी में कजिन भाई इमरान खान (Imran Khan) भी अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन ( Lekha Washington ) के साथ शामिल हुए थे । इस दौरान एक्ट्रेस ने जमकर मस्ती और डांस किया ।

    Hero Image
    आइरा खान और इमरान खान (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Imran Khan Dance: आमिर खान  (Aamir Khan) की लाडली बेटी इरा खान ने उदयपुर में 10 जनवरी को  नूपुर शिखरे  (Nupur Shikhare) से व्हाइट वेडिंग की। मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज के बाद इस कपल ने परिवार और दोस्तों के साथ उदयपुर में ग्रैंड व्हाइट वेडिंग रचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर लगातार इस फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। वहीं अब आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान (Imran Khan) का एक डांस वीडियो सामने आया है ।

    यह भी पढ़ें-  Ira Khan के वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए Imran Khan, गर्लफ्रेंड Lekha Washington संग पहुंचे उदयपुर

    इमरान खान का 'पप्पू कांट डांस'

    बहन आइरा खान की शादी में कजिन भाई इमरान खान (Imran Khan) भी अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन (Lekha Washington)  के साथ शामिल हुए थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने जमकर मस्ती और डांस किया। सोशल मीडिया पर आइरा की शादी का वेडिंग आफ्टर-पार्टी वीडियो सामने आया है, जिसमें  इमरान खान अपने डेब्यू फिल्म जाने तू या जाने ना गाने फेमस गाने पप्पू कांट डांस पर थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अभिनेता को सफेद शर्ट और बेज रंग का ब्लेजर पहने हुए और पार्टी में दिल खोलकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    गर्लफ्रेंड संग पहुंचे थे उदयपुर

    इमरान खान (Imran Khan) इस शादी में अपनी गर्लफ्रेंड  लेखा वाशिंगटन (Lekha Washington)  के साथ पहुंचे थे।  बता दें, पिछले कुछ वक्त से पर्दे से दूर है। एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। साल 2019 में एक्टर अपनी टूटती शादी को लेकर चर्चा में आए थे।

    क्या कमबैक कर रहे हैं इमरान

    अभिनेता साल 2015 में अपनी फिल्म 'कट्टी बट्टी' में आखिरी बार स्क्रीन पर नजर आये थे। हालांकि साल 2018 में उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म 'मिशन मार्स कीप वॉकिंग इंडिया' का डायरेक्शन किया था, उसके बाद से वह गायब हैं।

    यह भी पढ़ें- Ira Khan Wedding: आइरा के मेहंदी फंक्शन में इमरान खान ने चुराई लाइमलाइट, रूमर्ड गर्लफ्रेंड लेखा के साथ फोटो वायरल

    कुछ महीने पहले खबर थी कि एक्टर एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगे। इमरान खान के करियर की बात करें तो, जाने तू या जाने ना के बाद, इमरान ने किडनैप, लक, आई हेट लव स्टोरीज, डेल्ही बेली, मेरे ब्रदर की दुल्हन, एक मैं और एक तू और गोरी तेरे प्यार में सहित कई फिल्मों में अभिनय किया।