Ira Khan के वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए Imran Khan, गर्लफ्रेंड Lekha Washington संग पहुंचे उदयपुर
Imran Khan And Lekha Washington Video 3 जनवरी को आइरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से मुंबई संग मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब ये कपल उदयपुर में अपनी शादी के फंक्शन एन्जॉय कर रहा है। इस बीच पूरी परिवार इन फंक्शन में शामिल हो रहा है। रविवार को एक्टर इमरान खान (Imran Khan) अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उदयपुर पहुंचे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Imran Khan And Lekha Washington Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों बेहद खुश है। एक्टर की इस खुशी का कारण हैं उनकी की बेटी आइरा खान (Ira Khan) की शादी। 3 जनवरी को आइरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से मुंबई संग मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड मैरिज की थी।
वहीं अब ये कपल उदयपुर में अपनी शादी के फंक्शन एन्जॉय कर रहा है। इस बीच पूरी परिवार इन फंक्शन में शामिल हो रहा है। रविवार को एक्टर इमरान खान (Imran Khan) अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उदयपुर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान ने किया 'ठरकी छोकरो' गाने पर डांस, Ira ने शेयर की फंक्शन की डिटेल्स
उदयपुर पहुंचे इमरान और लेखा
इमरान खान (Imran Khan) पिछले कुछ वक्त से पर्दे से दूर है। एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। साल 2019 में एक्टर अपनी टूटती शादी को लेकर चर्चा में आए थे। वहीं अब एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड रूमर्ड गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन (Lekha Washington) के साथ उदयपुर पहुंचे।
View this post on Instagram
इस रूमर्ड कपल को एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया है। इस दौरान इमरान खान सिंपल लुक में नजर आए। तो वहीं लेखा ऑल ब्लैक लुक में नजर आई। पैपराजी को देख लेखा भाग निकली।
अलग हो चुके हैं अवंतिका-इमरान
इमरान और अवंतिका ने शादी से पहले सालों तक एक दूसरे को डेट किया था। वहीं साल 2011 में शादी की और साल 2014 में बेटी के पेरेंट्स बने। इसके बाद साल 2019 में अलग हो गए।
साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकी है लेखा
यह भी पढ़ें- तलाक के बाद अब इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं आमिर खान के भांजे Imran Khan? खूबसूरती देख नहीं हटेंगी निगाहें
लेखा वाशिंगटन तमिल और साउथ इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह एक एक प्रोडक्ट डिजाइनर और वीडियो जॉकी भी है। इसके अलावा उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया। इस लिस्ट में 'युवा', 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'पीटर गया काम से' शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।