रजिस्टर्ड मैरिज के बाद Ira Khan ने उदयपुर में Nupur Shikhare संग की व्हाइट वेडिंग, देखें वीडियो
Ira Khan And Nupur Shikhare White Wedding आइरा खान (Ira Khan) और नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) यूं तो शादी के बंधन में बंध चुके हैं। इस कपल ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड वेडिंग की थी। वहीं 10 जनवरी को इस कपल ने उदयपुर में व्हाइट वेडिंग की जिसकी तस्वीरें और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ira Khan And Nupur Shikhare White Wedding: आमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira Khan) ने नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से एक बार फिर शादी की है। इस बार कपल ने उदयपुर में व्हाइट वेडिंग से एक-दूसरे को अपना जीवन साथी चुना है।
इससे पहले 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब एक हफ्ते बाद 10 जनवरी को उदयपुर में दोबारा शादी की। इस शादी की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Ira Khan Wedding Video: बेटी को दुल्हन बना देख इमोशनल हुए आमिर खान, संगीत में Ex वाइफ संग आइरा के लिए गाया गाना
क्रिश्चियन लुक में दिखें दूल्हा और दुल्हन
आज यानी 10 जनवरी को आइरा और नुपुर ने क्रिश्चियन रिवाजो से शादी की। इस मौके पर आइरा व्हाइट गाउन में नजर आई। तो वहीं नूपुर बेज कलर के कोर्ट-पैंट में नजर आए। इस मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई और वेडिंग किस भी किया।
Just Married.. Agaaain!!!
Aamir Khan's daughter Ira Khan and Nupur Shikhare together in love💕#AamirKhan #NupurShikhare #IraKhan #ReenaDutta #KiranRao #Bollywood #IraKhanWedding #CelebrationTour #Celebrities #CelebrityClicks #celebritynews pic.twitter.com/opD7Scgfvn
— sdn (@sdn7_) January 10, 2024
कपल का रोमांटिक डांस वीडियो
शादी के बाद इस कपल ने बेहद रोमांटिक कपल डांस किया। इस दौरान सभी घरवालों और दोस्तों ने जमकर चीयर किया और फूल भी बरसाए।
Ira Khan and Nupur Shikhare dances as they exchange wedding vows😍😍#AamirKhan #NupurShikhare #IraKhan #ReenaDutta #KiranRao #Bollywood #IraKhanWedding #CelebrationTour #Celebrities #CelebrityClicks #celebritynews pic.twitter.com/Nq1f2CgwY2
— sdn (@sdn7_) January 10, 2024
संगीत सेरेमनी
इस शादी से पहले इस कपल की संगीत सेरेमनी हुई थी, जिसकी फोटोज भी सामने आई है। इस दौरान इरा लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं नूपुर ब्लैक कोर्ट पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
आमिर खान का डांस
आमिर खान की बेटी आइरा की शादी को लेकर बेहद खुश है। इसी बीच आमिर खान की फोटो सामने आई है, जिसमें वह ग्रुप के साथ डांस कर रहे हैं। आमिर शेरवानी पहने अपनी ही मस्ती में नजर आ रहे हैं। पापा आमिर के चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी अलग ही नजर आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।