Ira Khan Wedding Video: बेटी को दुल्हन बना देख इमोशनल हुए आमिर खान, संगीत में Ex वाइफ संग आइरा के लिए गाया गाना
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Video आमिर खान और रीना दत्ता की लाडली बेटी आइरा खान जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं। उदयपुर में उनकी शादी के फंक्शन चल रहे हैं जिससे कई वीडियो अब तक सामने आ चुकी हैं। हाल ही में आइरा खान के संगीत फंक्शन से एक वीडियो सामने आई है जिसमें आमिर खान गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर पर इस वक्त जश्न का माहौल है। उनकी और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान ने मुंबई के ताज लैंडसेंड में नूपुर शिखरे संग अपनी मैरिज रजिस्टर की थी।
इस दौरान उनके इस फंक्शन में आमिर खान सहित परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए थे। इसके बाद अब आइरा खान और नूपुर शिखरे की उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग होने जा रही है। आइरा की प्री-वेडिंग फंक्शन से कई वीडियोज सामने आए हैं।
एक वीडियो में आइरा खान नूपुर के साथ 'आफरी-आफरी' गाने पर वैन्यू में ग्रैंड एंट्री लेते हुए दिखाई दीं, तो वहीं एक और अन्य वीडियो में आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव संग मिलकर बेटी को स्पेशल गाना डेडीकेट किया।
आमिर खान ने आइरा की संगीत में गाया ये गाना
आइरा खान-नूपुर शिखरे की संगीत के फंक्शन से एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। हल्दी और मेहंदी के फंक्शन के बाद मंगलवार को दोनों के संगीत का फंक्शन हुआ, जिससे कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुईं। आइरा खान (Ira Khan) के संगीत के फंक्शन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 'दंगल' एक्टर आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ मंच पर बैठे हुए हैं।
तीनों ने साथ मिलकर 'फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारो में मेरी बहना है' गाना आइरा खान को डेडिकेट किया। बेटी को दुल्हन बनादेखकर आमिर खान काफी भावुक हो गए और उन्होंने मंच पर से ही बेटी पर जमकर प्यार लुटाया।
New visuals from Ira Khan's wedding pic.twitter.com/UirDvZO2Oa
— Sneha Biswas (@Realsnehabiswas) January 10, 2024
बेहद ही गॉर्जियस लुक में नजर आईं आइरा खान
आइरा खान अपने संगीत के फंक्शन में बेहद ही खूबसूरत लुक में नजर आईं। उन्होंने अपने संगीत के लिए मैरून रंग का एम्ब्रायडरी लहंगा चुना है। इस आउटफिट के साथ दुपट्टा ना लेकर उन्होंने रेड कलर की हुडी केप पहनी और मिनिमम मेकअप के साथ डार्क लिपस्टिक लगाई।
इसके अलावा उनके हसबैंड नूपुर शिखरे इस दौरान मेहंदी रंग के सूट में काफी डैपर लग रहे थे। आपको बता दें कि उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने के बाद आइरा खान और नूपुर शिखरे का 13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसका हिस्सा कई बॉलीवुड सितारे बन सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।