इस बॉलीवुड एक्टर का हुआ था सबसे महंगा तलाक, बीवी ने अलग होने के लिए मांगी थी 400 करोड़ रुपये की एलिमनी!
Yuzvendra Chahal और Dhanashree Verma का तलाक हो गया है और हर ओर उनके एलिमनी पर बहस हो रही है। इस बीच हम आपको बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब चर्चा का विषय बन गई है। बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में एक एक्टर से अलग होने के लिए बीवी ने करोड़ों रुपये लिए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चकाचौंध भरी बॉलीवुड की दुनिया में रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। इन दिनों कोरियोग्राफर धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक की चर्चा है। हाल ही में, शादी के पांच साल बाद एक्स कपल ने तलाक ले लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनश्री ने युजवेंद्र से 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी ली है। धनश्री-युजवेंद्र के तलाक एलिमनी के बीच बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में से एक ऋतिक रोशन और सुजैन खान की एलिमनी सुर्खियां बटोर रही है।
जब भी बॉलीवुड सेलेब्स के तलाक की खबरें आती हैं तो सबसे ज्यादा उनके एलिमनी पर बहस छिड़ जाती है। एक दशक पहले ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक एलिमनी भी सुर्खियों में रहा था। कहा जाता है कि बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक सुजैन और ऋतिक का था।
ऋतिक ने बीवी को दिया था इतना
फिल्मी गलियारों में चर्चा तेज थी कि ऋतिक ने सुजैन को तलाक के दौरान 380 करोड़ रुपये का भारी-भरकम गुजारा भत्ता दिया था। हालांकि, दोनों ने कभी खुलकर इस बात को स्वीकार नहीं किया। कहा जाता है कि सुजैन ने शुरू में 400 करोड़ रुपये की मांग रखी थी, लेकिन शायद आपसी सहमति से यह रकम 380 करोड़ पर तय हुई। खैर, इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं जारी किया गया था। ऐसे में हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
Hrithik Roshan with ex wife Sussanne Khan - Instagram
ऋतिक और सुजैन की लव स्टोरी
ऋतिक और सुजैन खान ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों टीनएज से ही एक-दूसरे को जानते थे। एक बार एक्टर ने रिवील किया था कि वह एक ट्रैफिक सिग्नल पर सुजैन को देख उन पर दिल हार गए थे। 2000 में दोनों ने सात फेरे लिए और दो बच्चों ऋहान और ऋदान के माता-पिता बने। 13 साल साथ रहने के बाद, 2013 में, दोनों ने अलग होने की घोषणा की। 2014 में उनका तलाक हो गया। भले ही आज वे पति-पत्नी नहीं हैं, लेकिन वे अच्छे दोस्त हैं।
यह भी पढ़ें- 'कब तक रोएगा...', जब Ex Hrithik Roshan को लेकर Kangana Ranaut ने खड़ा किया विवाद, रणबीर को भी नहीं छोड़ा
Hrithik Roshan family - Instagram
ऋतिक-सुजैन की पर्सनल लाइफ
आज, ऋतिक सबा आजाद (Saba Azad) के साथ अपने नए रिश्ते में खुश हैं, तो वहीं सुजैन की जिंदगी में अर्सलान गोनी ने दस्तक दी है। दिलचस्प बात यह है कि ये चारों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। अक्सर उन्हें साथ में पार्टी करते और घूमते देखा जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।