Sana Khan ने Sambhavna Seth के कपड़ों पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- 'थप्पड़ चाहिए'?
पूर्व अभिनेत्री सना खान और यूट्यूबर संभावना सेठ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद से सना खान विवादों में घिर गई हैं। क्लिप में सना मजाक में संभावना को बुर्का और दुपट्टा पहनाने की बात कहती नजर आ रही हैं। लोग सना खान पर ये आरोप लगा रहे हैं कि वो अपने विचार एक्ट्रेस पर थोपने की कोशिश कर रही हैं।

एंटररटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद से वो आलोचकों के निशाने पर आ गई हैं। लेटेस्ट वीडियो में सना एक्ट्रेस संभावना सेठ को बुर्का पहनने के लिए कहकर, जिसके बाद से इस पूरे मामले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कुछ लोगों के लिए तो यह दोस्तों के बीच एक दोस्ताना मजाक था,लेकिन कई लोगों का मानना था कि सना अपने विचारों और विश्वासों को संभावना पर थोपने की कोशिश कर रही थीं।
क्या है वायरल क्लिप में?
क्लिप में सना को यह कहते हुए सुना जा सकता है,“तेरे पास एक अच्छी सलवार कमीज नहीं है… थप्पड़ चाहिए? तुम्हारा दुपट्टा कहां है? बुर्का लाओ...संभावना को बुर्का पहनाओ।" इसके बाद संभावना आगे बोलती हैं कि उनका वजह 15 किलो बढ़ गया है जिसकी वजह से अब उनके कपड़े फिट नहीं होते। उन्होंने सना को समझाते हुए कहा,"लोग हमारे कपड़ों पर नहीं, बल्कि हमारी बातों पर ध्यान देंगे। लोग हमें वैसे ही पसंद करेंगे जैसे हम हैं।"
यह भी पढ़ें: Sana Khan ने दूसरे बच्चे की पहली फोटो की शेयर, छोटे भाई को देख चहका तारिक जमील, देखिए फोटोज
फैंस को नहीं अच्छी लगी सना की बात
इसके बाद से कई लोग सना खान के ऊपर सवाल उठाने लगे क्योंकि वो संभावना के कपड़ों पर कमेंट कर रही थीं। एक यूजर ने लिखा, "यह हास्यास्पद है। उसने पूरे कपड़े पहने फिर भी इसे प्रॉब्लम है और ये होती कौन है बोलने वाली...खुद दूसरे पे ऐसी नजर डालोगे और नकाब पहन लोगे तो ईमान वाले नहीं बन जाओगे कोई समझाओ इसे।"
सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बौछार
सना खान की टिप्पणी कई लोगों को गलत लगी। एक अन्य ने लिखा,"सना का उनके कपड़ों पर टिप्पणी करना असभ्यता थी। उन्होंने पूरी तरह से ढके हुए कपड़े पहने थे, फिर समस्या क्या है?" तीसरे यूजर ने सना खान पर अपनी मान्यताओं को संभावना पर थोपने का आरोप लगाया। उसने लिखा, "संभावना मुस्लिम नहीं हैं, सना को उन्हें किसी भी चीज के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। किसी को हमारे विश्वास का पालन करने के लिए मजबूर करना इस्लाम के खिलाफ है।"
बता दें कि सना खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने के बाद नवंबर 2020 में अनस से शादी कर ली थी। उन्होंने यह फैसला लेने के बाद अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कर दिए थे।
यह भी पढ़ें: Sana Khan के घर गूंजी किलकारियां, मां बनी एक्ट्रेस; पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।