Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sana Khan के घर गूंजी किलकारियां, मां बनी एक्ट्रेस; पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी

    सना खाना (Sana Khan) के घर खुशियों का माहौल है। हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। इसके बाद अब एक्ट्रेस दूसरी बार मां (Sana Khan Become Mother) बन गई हैं। सना ने पहले बेटे को जन्म साल 2023 में दिया था और 2025 की शुरुआत में ही एक्ट्रेस ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 06 Jan 2025 08:11 PM (IST)
    Hero Image
    सना खान दूसरी बार बनी मां (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद भी फैंस सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े रहते हैं। सना अब दूसरी बार मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने आज बेटे को जन्म दिया है। फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट अपलोड किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सना खान ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

    सना खान ने प्रशंसकों के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखी है। वक्त आने पर अल्लाह उसे अता करता है, और जब अता करता है तो झोलियां खुशियों से भर देता है।' फैंस उन्हें पोस्ट के कमेंट में बधाईयां देते नजर आ रहे हैं। 

    सना के पति ने बच्चे के कान में पढ़ी पहली अजान

    हाल ही में एक्ट्रेस के यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग अपलोड किया गया था। इसमें अस्पताल तक पहुंचने के उनके सफर को दिखाया गया। इस वीडियो में यह भी देखने को मिला कि सना के पति अनस ने अपने दूसरे बेटे के कान में पहली अजान पढ़ी। इस दौरान उनका बड़ा बेटा भी उनके पास ही नजर आया। हालांकि, वीडियो में एक्ट्रेस की झलक देखने को नहीं मिली।

    ये भी पढ़ें- बीवी को छोटे कपड़े पहनाने वाले पतियों पर भड़कीं Sana Khan, कहा- 'थोड़ी सेल्फ रिस्पेक्ट तो होनी चाहिए'

    View this post on Instagram

    A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

    सना के पहले बेटे का नाम तारिक जमील है और उसका जन्म साल 2023 में हुआ था। इसके बाद अब एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनी हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।

    इंडस्ट्री छोड़ने के बाद किया था निकाह

    साल 2020 में जय हो की एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को अलविदा कहने का ऐलान किया था। फिल्म और टीवी की दुनिया से दूरी बनाने के बाद एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन और धार्मिक नेता मुफ्ती अनस सैयद के साथ निकाह पढ़ा था। निकाह के तीन साल पूरे होने के बाद उन्होंने अपने घर में पहले बेटे का स्वागत किया था।

    Photo Credit- Instagram

    इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं सना खान

    सना खान के फिल्मी करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। इसमें बॉम्बे टू गोवा, टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी कई फिल्मों का नाम शामिल है। हालांकि, अब अभिनेत्री एक्टिंग की दुनिया से सन्यासले चुकी हैं। इन दिनों वह अपनी पर्सनल जिंदगी एंजॉय करती नजर आती हैं और फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की जानकारी शेयर करती रहती हैं।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट Sana Khan के घर फिर गूंजेगी किलकारियां, वीडियो शेयर कर कहा- तीन से होंगे चार