Sana Khan ने दूसरे बच्चे की पहली फोटो की शेयर, छोटे भाई को देख चहका तारिक जमील, देखिए फोटोज
पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) दोबारा मां बन गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। मां बनने के बाद सना ने अपने दूसरे लाडले का नाम बताया है और उसकी पहली फोटो शेयर की है। सोशल मीडिया पर सना के न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। यहां देखिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) का भले ही अब फिल्मों से कोई नाता न हो, लेकिन वह किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में छाई रहती हैं। ग्लैमर वर्ल्ड से दूर सना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं। हाल ही में, वह दूसरी बार मां बनीं और उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ बेबी ब्वॉय की पहली फोटोज शेयर की हैं।
सना खान इसी साल दूसरी बार मां बनी हैं। पूर्व एक्ट्रेस 5 जनवरी 2025 को एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम सैय्यद हसन जमील (Saiyad Hasan Jamil) रखा है। वह अब अस्पताल से घर लौट आई हैं और उनका व उनके बेटे का घर पर शानदार तरीके से स्वागत किया गया है। उन्होंने अपने प्यारे बेटे का नाम रिवील करने के एक दिन बाद उसकी पहली फोटोज शेयर की हैं।
सना खान के बेबी की तस्वीर
सना खान ने 26 जनवरी को अपने दूसरे लाडले बेटे हसन जमील को दुनिया से इंट्रोड्यूस कराया है। उन्होंने दो प्यारी फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में सना खान अपनी नन्ही सी जान को गोद में लिए हुए उसे प्यार से निहार रही हैं। ब्लैक कपड़े में लिपटा और व्हाइट टोपी लगाए हसन का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- बीवी को छोटे कपड़े पहनाने वाले पतियों पर भड़कीं Sana Khan, कहा- 'थोड़ी सेल्फ रिस्पेक्ट तो होनी चाहिए'
Sana Khan with second baby - Instagram
दूसरी तस्वीर में सना खान अपने बेबी को बड़े बेटे तारिक जमील को दिखा रही हैं और तारिक अपने छोटे भाई को देख एक्साइटेड लग रहा है। वह अपने अब्बू अनस सैय्यद की गोद में दिख रहा है। इस दौरान बैकग्राउंड को व्हाइट गुब्बारों से सजाया गया है। वहीं, सना स्काई ब्लू कलर के हिजाब में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा, "अलहमदुल्लिलाह। माता-पिता बनना भगवान से मिली सबसे बड़ी दुआ है।"
युविका ने दिया रिएक्शन
सना खान की इन फोटोज पर हाल ही में मां बनीं युविका चौधरी ने रिएक्ट किया है और हार्ट इमोजी के जरिए अपना प्यार जाहिर किया है। मुनव्वर फारूकी की पत्नी महजबीन फारूकी ने भी 'माशाल्लाह' कमेंट के साथ ब्लू हार्ट इमोजी शेयर की है। बाकी फैंस ने भी नन्हे बेबी और सना खान पर ढेर सारा प्यार लुटाया है।
Sana Khan with family - Instagram
सना खान ने साल 2020 में फिल्मी दुनिया को अलविदा कह गुजरात के रहने वाले बिजनेसमैन अनस सैय्यद से निकाह कर लिया था। जुलाई 2023 में सना पहली बार मां बनी थीं और उन्होंने अपने बेटे तारिक का स्वागत किया था। अब वह और अनस दो बच्चों के माता-पिता बन गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।