Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन पहुंची Samantha Ruth Prabhu, आम लोगों के साथ बैठकर लगाया ध्यान, कही ये बात

    Samantha Ruth Prabhu Sadhguru Isha Foundation सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग पूरी कर ली है। इस वेब सीरीज में उनके अलावा वरुण धवन की अहम भूमिका है। इसका निर्देशन राज और डीके ने किया है। अब उन्हें सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन में ध्यान योग करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कई फोटो और वीडियो शेयर किए है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 19 Jul 2023 08:36 PM (IST)
    Hero Image
    Samantha Ruth Prabhu Sadhguru Isha Foundation, Samantha Ruth Prabhu

    नई दिल्ली, जेएनएन। Samantha Ruth Prabhu Sadhguru Isha Foundation: फिल्म एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों मायोसाइटिस नामक बीमारी से जूझ रही है। इसका उपचार कराने के लिए उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया है। इस बीच, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी हालिया तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन में पहुंचकर ध्यान लगाते हुए देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामंथा रुथ प्रभु किस आश्रम में बैठकर ध्यान लगाती हुई नजर आ रही हैं?

    सामंथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया चार तस्वीरें और दो वीडियो शेयर किए हैं। पहली तीन तस्वीरों में उन्हें ईशा फाउंडेशन के आश्रम में बैठकर ध्यान लगाते हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में सद्गुरु भी नजर आ रहे हैं। वहीं, अन्य तस्वीरों में उनके साथ बैठी भीड़ भी नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि एक्ट्रेस के साथ आम लोग भी नजर आ रहे हैं और सभी लोग ध्यान योग गंभीरता से कर रहे हैं। सामंथा रुथ प्रभु ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है,

    "अब से कुछ समय पहले मैं बिना किसी विचार के, बिना हिले-डुले या मुड़े, कुछ समय के लिए बैठी रही। यह बहुत कठिन कार्य है लेकिन आज मैं ध्यान साधना कर रही थी। यह मुझे अंदर से शक्ति दे रहा था। इससे मैं शांत हो रही थी। मेरे विचारों में स्पष्टता आ रही थी और मैं कनेक्ट कर पा रही थी। यह किसने कभी नहीं सोचा था कि इतनी साधारण दिखने वाली बात इतनी शक्तिशाली है।"

    सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी पोस्ट में सद्गुरु और ईशा फाउंडेशन को टैग भी किया है। उनकी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। इसे 3 घंटे में 5 लाख के करीब लाइक्स मिले हैं। वहीं, वीडियो और फोटोज पर एक हजार के करीब कमेंट किए गए हैं।

    सामंथा रुथ प्रभु ने कैसे कपड़े पहन रखे हैं?

    तस्वीरों में, सामंथा रुथ प्रभु के गले में एक माला है। उन्होंने सामान्य कपड़े पहन रखे हैं और चश्मा लगा रखा है। इसके अलावा, वह ध्यान लगाती नजर आ रही हैं। उन्होंने दो वीडियो भी शेयर की है। एक वीडियो में इंद्रधनुष नजर आ रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में मोर पंख फैलाकर चलता हुआ नजर आ रहा है।