Vijay And Samantha Video: विजय देवरकोंडा संग रोमाटिंक हुई सामंथा रुथ प्रभु, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
Vijay Deverakonda And Samantha Ruth Prabhu सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) जल्द फिल्म ‘कुशी’ में नजर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Vijay Deverakonda And Samantha Ruth Prabhu: साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) जल्द फिल्म ‘कुशी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस मूवी में विजय के साथ सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) नजर आएंगी ।
दर्शक इस फिल्म का काफी इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मूवी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों की लव स्टोरी दिखाई दे रही हैं ।
विजय संग सामंथा ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘कुशी’ एक रोमांटिक गाना शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात भी लिखी है। उन्होंने बताया है कि वह अपने जीवन में इसी तरह का प्यार चाहती हैं। वीडियो में सामंथा विजय को लंच बॉक्स देती नजर आ रही हैं।
इस क्लिप को साझा करते हुए सामंथा ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि आपको वह प्यार मिलेगा जिसके आप वास्तव में हकदार हैं। इसके अलावा इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमे दोनों सोते हुए एक-दूसरे को हग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए विजय ने लिखा, ‘यह मेरी तरह का प्यार है। कुशी की तरह प्यार।’
इस दिन रिलीज होगी ‘कुशी’
मार्च में विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु ने 'कुशी' की रिलीज डेट का एलान किया था। ट्विटर पर पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा था, 'दो दुनिया 1 सितंबर 2023 को मिलेंगी।' इस पोस्टर में वाकई में दो दुनिया दिखाई दे रही हैं।
#Kushi Love ❤️ #Aradhya 🫶🏻#VijayDeverakonda #Samantha pic.twitter.com/chyTCEqdYf
— ʇɹǝʌoɹʇuI (@the_introwert) July 19, 2023
विजय खूबसूरत वादियों में हैं तो सामंथा अपने पेट डॉग के साथ घर की बालकनी में खड़ी हैं, लेकिन एक-दूसरे का हाथ थामे दोनों के दिल जरूर मिल रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन शिवा निर्वाण कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।