Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samantha Ruth Prabhu ने पिता के निधन के बाद कही ये बात, बोलीं वो कहते थे - 'तुम स्मार्ट नहीं हो'

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 08:23 AM (IST)

    साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। एक्स हसबैंड की शादी के बीच उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूटा। सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को पिता के निधन के बारे में जानकारी दी। सामंथा अपने काम के साथ परिवार और पिता को लेकर भी अक्सर बात करती रहती हैं।

    Hero Image
    अपने पिता के साथ सामंथा रुथ प्रभु

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने शुक्रवार को एक बुरी खबर शेयर की। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उनके पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने टूट हुए दिल का इमोजी बनाकर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ये बात शेयर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने लिखा, ‘जब तक हम फिर से नहीं मिलते पापा’। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने टूटे दिल वाला इमोजी भी लगाया है। हालांकि, अब तक उनके निधन का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

    सब कुछ इतनी आसानी से नहीं मिला - सामंथा

    कुछ समय पहले ही नागा चैतन्य के साथ उनका तलाक हुआ है। इस वजह से एक्ट्रेस का नाम भी काफी समय से चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने तनावपूर्ण रिश्ते और उनके आत्मसम्मान पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में खुलकर बात की। गलाटा इंडिया के साथ बातचीत में सामंथा ने बताया कि कैसे खुद को प्रूफ करने के लिए उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: Naga Chaitanya की शादी के बीच Samantha Ruth Prabhu पर टूटा दुखों का पहाड़, हुआ पिता का निधन

    सभी माता-पिता ऐसे ही होते हैं- सामंथा

    सामंथा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पिता संग अपने तनावपूर्ण रिश्ते को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, “बड़े होते हुए मुझे अपने पूरे जीवन में ये औदा प्राप्त करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। मेरे पिता कुछ ऐसे ही थे... मुझे लगता है कि अधिकांश भारतीय माता-पिता ऐसे ही हैं। उन्हें लगता है कि वे आपकी रक्षा कर रहे हैं।"

    उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पिता कहते थे कि तुम इतनी होशियार नहीं हो। पढ़ाई करो, तुम भी पहली रैंक पा सकती हो। सामंथा ने कहा कि जब आप किसी बच्चे से ऐसा कहते हैं, तो उसे लगता है कि वे वाकई पढ़ने में अच्छा नहीं है। इसलिए मुझे भी बहुत लंबे समय तक लगता था कि मैं होशियार नहीं हूं और अच्छी नहीं हूं।'

    सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक साल 2021 में हो गया था। ये एक हाई प्रोफाइल शादी थी और नागा साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे हैं। इस तरह से दोनों के अलग होने की खबर से फैंस चौंक गए थे। सामंथा से डिवोर्स के बाद नागा एक्ट्रेस शोभिता को डेट करने लगे। अब दोनों 4 दिसंबर को शादी करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: 'फिल्मों में महिलाओं को हमेशा गलत दिखाया गया...'सिटाडेल के प्रमोशन में बोलीं Samantha, कहा- अब बराबरी चाहिए