Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'फिल्मों में महिलाओं को हमेशा गलत दिखाया गया...'सिटाडेल के प्रमोशन में बोलीं Samantha, कहा- अब बराबरी चाहिए

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 01:20 PM (IST)

    हाल ही में लंदन में आयोजित हुए बिजनेस टुडे के मोस्‍ट पावरफुल वुमन इवेंट में साउथ एक्‍ट्रेस सामंथा रुथ ने महिलाओं के हक पर बात की। उन्‍होंने कहा क‍ि अब फिल्‍मों में मह‍िलाओं को भी बराबरी मिलनी चाहिए। ताक‍ि समाज में उनकी छवि मजबूत हो सके। एक्‍ट्रेस लंदन में अपनी वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी का प्रमोशन करने पहुंचीं थीं।

    Hero Image
    लंदन में सामंथा रुथ प्रभु ने मह‍िलाओं के हक के लिए की बात।

    एंटरटेनमेंट डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्‍ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपने किरदारों को लेकर इन दिनों काफी सतर्क हैं। अब एक्‍ट्रेस ऐसी भूमिका ही चुनना चाहती हैं जो मॉडर्न सोसायटी में महिलाओं की वास्तविक और सशक्त छवि को दिखा सके। हाल ही में रिलीज हुई उनकी सीरीज सिटाडेल: हनी बनी में उनका किरदार एक्शन में बराबरी करता नजर आया है, जो सामंथा की इस सोच को और भी मजबूती से सामने लाता है। एक्‍ट्रेस सामंथा का मानना है कि दर्शक आज असलियत देखना चाहते हैं, चाहे वो फिल्म हो या उनके द्वारा चुने गए ब्रांड्स। इसीलिए वो अब ऐसी भूमिकाओं से दूर हैं, जो महिलाओं की पहचान को सीमित करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामंथा का असलियत की ओर रुझान

    हाल ही में लंदन में ब‍िजनेस टुडे के मोस्‍ट पावरफुल वुमन इवेंट में नजर आईं सामंथा ने बताया क‍ि "लोग अब वास्तविकता की तलाश में हैं। वो मेरी जिंदगी और मेरे ब्रांड्स में भी उसे देखना चाहते हैं। जब मैं असलियत की बात करती हूं तो ये मेरी हर चीज में झलकनी चाहिए। चाहे वह मेरा अभिनय हो या ब्रांड्स का चुनाव। अब मैं इसी जिम्मेदारी के साथ अपने किरदार को चुनती हूं जो आज के समाज में महिलाओं का सही प्रतिनिधित्व कर सके।

    महिलाओं को मजबूत बनाएंगी सामंथा

    इस दौरान सामंथा ने बताया क‍ि अब मैं वही किरदार निभाऊंगी जो म‍हिलाओं को मजबूती प्रदान कर सके। इसके साथ ही उन्‍हें आजादी दे सके। आपको बता दें क‍ि सिटाडेल में साउथ एक्‍ट्रेस सामंथा रुथ का किरदार हीरो के साथ बराबरी में है। वो बराबरी से लड़ाई में भाग लेती हैं। उन्‍होंने बताया कि सीरीज की वजह से वह हीरो की तरह ही बराबर मुक्के मारने और झेलने में सक्षम थीं, जिससे दिन बच गया। 

    यह भी पढ़ें: Citadel Honey Bunny Review: वरुण धवन-समांथा रुथ प्रभु का एक्शन पास, कहानी निकली एकदम बकवास

    सामंथा को ऑफर हो रहे कम प्रोजेक्‍ट्स

    उन्होंने कहा, हम आगे की ओर देख रहे हैं और यह एक तरह से जरूरी भी है। ऐसा करने के बाद, मुझे जितने रोल ऑफर किए गए हैं और जितने प्रोजेक्ट में मैं कर रही हूं, उनमें बहुत अंतर है। सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने जानबूझकर फ्लावर पॉट रोल से दूर रहने का फैसला किया है। सामंथा कहती हैं कि एक्शन में महिलाओं के लिए ऐसे मौके मिलना मुश्किल है। उनके इस सोच के चलते उन्हें अब कम ही प्रोजेक्ट्स मिलते हैं, लेकिन वो खुश हैं।

    प्राइम पर रिलीज हुई सिटाडेल: हनी बनी

    इसके अलावा इवेंट में सामंथा ने कहा क‍ि प्रियंका चोपड़ा हम लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं। प्र‍ियंका चोपड़ा से हमें बड़ा सोचने की प्रेरणा मिलती है। आपको बता दें क‍ि अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई सिटाडेल: हनी बनी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस वेब सीरीज में सामंथा के साथ वरुण धवन भी नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन राज और डीके की सुपरहिट जोड़ी ने किया है।

    यह भी पढ़ें: Citadel Honey Bunny First Review: सिटाडेल-हनी बनी मचाएगी धूम, रिलीज से पहले पढ़ें स्पाई थ्रिलर का फर्स्ट रिव्यू