Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citadel Honey Bunny Review: वरुण धवन-समांथा रुथ प्रभु का एक्शन पास, कहानी निकली एकदम बकवास

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 03:27 PM (IST)

    Citadel Honey Bunny Web Series Review राज एंड डीके की बहुचर्चित स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल-हनी बनी को आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है। वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु की इस सीरीज को लेकर फैंस में काफी बज देखा जा रहा है। ऐसे में सिटाडेल हनी बनी देखने से पहले उसका रिव्यू यहां पढ़ लें।

    Hero Image
    ओटीटी वेब सीरीज सिटाडेल-हनी बनी (Photo Credit-Jagran)

     एंंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Prime Video Series Citadel Honey Bunny Review: स्पाई थ्रिलर सिनेमा का वो जॉनर है, जिसे फिल्मों और वेब सीरीज में देखना सिनेप्रेमी काफी पसंद करते हैं। लेकिन मासूसी तब ज्यादा हो जाती है, जब आपको इसी लीग की पॉपुलर सीरीज फ्रेंचाइजी में सस्पेंस मसाला गायब नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल-हनी बनी में देखने को मिलता है। अगर आप भी वरुण धवन (Varun Dhawan) और समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की इस सीरीज को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले ये रिव्यू जरूर पढ़ लें। 

    स्पाई में कुछ खुफिया नहीं

    सिटाडेल हनी बनी अमेरिका के मशहूर निर्देशक रूसो ब्रदर्स की स्पाई वेब सीरीज सिटाडेल का हिंदी एडेप्शन है। 6 एपिसोड वाली इस सीरीज की कहानी एक स्ट्रग्ल एक्ट्रेस हनी (समांथा रुथ प्रभु) और उनकी बेटी नाडिया (कशवी मजुमदार) के साथ होती है, जिनके पीछे कुछ दुश्मन लगे हुए हैं। 2000 और 1992 के टाइम पीरियड के आधार पर कंटेंट को आगे बढ़ाया जाता है और फिल्मों में स्टंटमैन का काम करने वाले राही (वरुण धवन), जोकि बनी भी है कि एंट्री होती है। 

    ये भी पढ़ें- Citadel Honey Bunny First Review: सिटाडेल-हनी बनी मचाएगी धूम, रिलीज से पहले पढ़ें स्पाई थ्रिलर का फर्स्ट रिव्यू

    हनी और राही कैसे मिलते हैं और फिर एक खुफिया जांच एजेंसी के लिए काम करना शुरू करते हैं, वो आपको इसे देखने से पता लग जाएगा। लेकिन ये आपको खुद तय करना होगा कि वो देश के किस जासूसी संगठन का हिस्सा हैं। इस समूह को बाबा (केके मेनन चलता) है। जिसका दूसरी खुफिया एजेंसी (सिटाडेल) से मुकाबला रहता है। 

    सीरीज की पूरी कहानी इन दो स्पाई एजेंसियों के बीच एक अहम डिवाइस के लिए जद्दोजहद को दर्शाती है। जिसमें स्पाई जैसा कुछ भी नजर नहीं आता है।

    नहीं चला राज एंड डीके का जादू 

    हिंदी में राज एंड डीके की जोड़ी ने सिटाडेल हनी बनी को तैयार किया है। लेकिन इस बार उनका जादू फैंस नहीं चलता दिख रहा है। बेशक इससे पहले द फैमिली मैन और गन्स एंड गुलाब्स जैसी कई वेब सीरीज के जरिए ये दोनों फैंस का दिल जीत चुके हैं। लेकिन सिटाडेल हनी बनी के मामले में उनसे चूक हो गई है। 

    डायरेक्शन का काम ठीकठाक है, हालांकि बीच-बीच में आपको कहानी खुद से पकड़नी होगी। जबकि  सिनेमैटोग्राफी का इस्तेमाल शानदार तरीके से किया गया है। 

    वरुण-समांथा बैकबॉन

    जिस तरह से वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु ने इस सिटाडेल-हनी बनी में अपने किरदारों में जान फूंकी है, उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। सिर्फ इतना ही नहीं इतना ही एक्शन सीक्वेंस में ये दोनों बेहतरीन दिखे हैं। हालांकि, इस मामले में समांथा वरुण से एक दम आगे निकलती नजर आई हैं।

    इसके अलावा साकिब सलीम (केडी) नेगेटिव रोल में असरदार नजर आए हैं। दूसरी ओर शिवअंकित सिंह परिहार (चोको), सोहम मजुमदार (लूडो), सिकंदर खेर (शान) ने भी अपने-अपने कैरेक्टर्स के साथ न्याय किया है।

    ये भी पढ़ें- Spy Series On OTT: ओटीटी पर जासूसी मिशन, Citadel-Honey Bunny से शुरू होगा स्पाई थ्रिलर सीरीज का कारवां