Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samantha Ruth Prabhu का बाली वेकेशन पर बंदर से पड़ा पाला, एक्‍ट्रेस का ले गया चश्‍मा

    Samantha Ruth Prabhu एक्ट्रेस अपनी दोस्‍त अनुषा स्वामी के साथ इंडोनेशिया में छुट्टियां मना रही हैं। सामंथा लगातार बाली से अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। इस वेकेशन पर एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हो जाता है जिसका उन्होंने वीडियो और फोटो शेयर किए हैं। एक्ट्रेस अपनी दोस्त अनुषा के साथ बाली के उलुवातु की यात्रा करने निकली थी।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 26 Jul 2023 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    Samantha Ruth Prabhu vacation Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों पर्दे से दूर है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ब्रेक का एलान भी किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह करीब एक साल के लिए ब्रेक पर जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों एक्ट्रेस अपनी दोस्‍त अनुषा स्वामी के साथ इंडोनेशिया में छुट्टियां मना रही हैं।  सामंथा लगातार बाली से अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। इस वेकेशन पर एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसका उन्होंने वीडियो और फोटो शेयर किए हैं।

    बंदर ले गया एक्ट्रेस का चश्मा

    वेकेशन पर एक्ट्रेस का सामना खूब सारे बंदरों से होता है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बंदरों की एक वीडियो भी साझा की हुई। दरअसल, एक्ट्रेस अपनी दोस्त अनुषा के साथ बाली के उलुवातु की यात्रा करने निकली थी।

    दोनों ने इस रोड ट्रिप की कई तस्‍वीरें शेयर की हैं। इस दौरान सामंथा ओलिव ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनके सिर पर टोपी है और आंखों पर काले रंग का चश्मा लगाया हुआ था। एक वीडियो क्लिप में सामंथा ने बताया कि कैसे एक बंदर उनका चश्मा लेकर भाग गया। उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह दोस्त अनुषा के साथ पोज दे रही हैं, जबकि पीछे से बंदर झांकता हुआ नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने इस होशियार बंदर के चारों ओर दिल बनाया है।

    'बंदर की पसंद बड़ी अच्छी'- सामंथा

    सामंथा लिखती हैं, 'आखिरी बार मैंने अपने शेड्स (चश्‍मा) को यहीं देखा था।' अगले वीडियो में बंदर उनके चश्मे को पकड़े हुए नजर आ रहा है, जबकि एक आदमी बंदर से चश्‍मा वापस लेने की कोश‍िश करता है। सामंथा ने इस क्लिप पर लिखा है, 'ठीक है...उसकी पसंद वाकई बहुत अच्छी है।'  

    एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करे तो, हाल ही में उनकी दो फिल्में रिलीज हुई 'यशोदा' और 'शाकुंतलम' ये दोनों ही फिल्में पर्दे पर फ्लॉप रही हैं। अब जल्द वह वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' में  नजर आने वाली है। बीते दिनों उन्होंने इस वेब सीरीज की शूटिंग खत्म की थी।