Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान-शाह रुख- आमिर की 'इंटरनेशनल' तैयारी, देखती रह जाएगी दुनिया!

    Updated: Sun, 12 Oct 2025 06:53 PM (IST)

    हाल ही में तीनों खान 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज में भी नजर आए, हालांकि उन्होंने एक ही सीन में स्क्रीन शेयर नहीं की, लेकिन उनके कैमियो ने शो में स्टार पावर और रोमांच जोड़ दिया।

    Hero Image

    इंटरनेशनल मंच पर नजर आएंगे तीनों खान


    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ एक मंच पर देखना एक ही अलग ही एक्सपीरियंस होता है, हालांकि ये कम ही बार होता है जब तीनों खान एक साथ नजर आएं लेकिन उनके फैंस को इस मूमेंट का इंतजार रहता है। हाल ही में तीनों को आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड में देखा गया था। लेकिन अब एक और बड़े मौके पर तीनों एक साथ दिखने वाले हैं वो भी इंटरनेशनल लेवल पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेशनल स्टेज पर दिखेंगे तीनों खान

    भले ही तीनों खान अलग-अलग राहों पर चले हों, लेकिन उनके बीच दोस्ती और सम्मान का गहरा रिश्ता है। वे जीवन के हर मोड़ पर एक-दूसरे का साथ देने और एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी दोस्ती दिखाती है कि सच्चा सम्मान कभी कम नहीं होता। इस अक्टूबर में सलमान-शाह रुख-आमिर रियाद में जॉय फोरम 2025 में एक बार फिर साथ नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'इंडस्ट्री के लोग सिर क्यों खुजला रहे हैं', OTT पर मूवी रिलीज को लेकर आमिर खान की ये सलाह कितनी परफेक्ट?

    इस दिन होगा इवेंट

    इस फोरम में तीनों खान 16-17 अक्टूबर को एक साथ नजर आएंगे, जो रियाद में जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी (जीईए) के अध्यक्ष महामहिम तुर्की अललशिख के संरक्षण में हो रहा है। इस कार्यक्रम में डाना व्हाइट, शैक्विले ओ'नील, मिस्टरबीस्ट, टेरी क्रूज, गैरी वेनरचुक, ली जंग-जे और रयान सीक्रेस्ट जैसे आइकन के साथ-साथ नेटफ्लिक्स, डब्ल्यूडब्ल्यूई, डीएजेडएन, यूएफसी, स्काई स्पोर्ट्स और एमबीसी स्टूडियो जैसी प्रमुख कंपनियां भी शामिल होंगी।

    तीनों खानों ने साथ मिलकर कई यादगार पल बिताए हैं। उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के इवेंट्स की मेजबानी और वहां परफॉर्मेंस दी। उनकी केमिस्ट्री ने सभी को बॉलीवुड के सुनहरे दौर की याद दिला दी। वहीं हाल ही में, तीनों द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज में भी नजर आए। हालांकि उन्होंने एक ही सीन में स्क्रीन शेयर नहीं की, लेकिन उनके कैमियो ने शो में स्टार पावर और रोमांच भर दिया।

    इससे पहले भी फैंस ने उन्हें मुंबई में लवयापा फिल्म की स्क्रीनिंग पर एक साथ देखा था, जहां शाहरुख और आमिर ने गले मिलकर सलमान का गर्मजोशी से स्वागत किया था। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के एक बार फिर साथ आने से, जॉय फोरम 2025 वर्ल्ड एंटरटेनमेंट इतिहास के सबसे बेहतरीन पलों में से एक होने का वादा करता है।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan फिर बने जेंटलमैन, Nitanshi Goel को सीढ़ियों से गिरने से ऐसे किया प्रोटेक्ट