Battle of Galwan की शूटिंग के दौरान सलमान खान को हुई थी स्वास्थ्य संबंधी समस्या? मुंबई में होगा दूसरा शेड्यूल
सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी आगामी एक्शन ड्रामा बैटल ऑफ गलवान के लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है और मुंबई लौट आए हैं। खबर है कि सलमान अगले हफ्ते फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में शुरू करेंगे जिसमें एक्शन और इमोशनल सीन शामिल होंगे। लद्दाख में उन्होंने कम ऑक्सीजन लेवल और खराब मौसम में भी शूटिंग की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान अपनी अपकमिंग एक्शन ड्रामा 'बैटल ऑफ गलवान'(Battle of Galwan) के लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग पूरी पर ली है। एक्टर वापस मुंबई लौट आए हैं। अब, एक नई खबर के अनुसार सलमान अगले हफ्ते फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगे। दूसरा शेड्यूल मुंबई में होगा और यह सबसे महत्वपूर्ण शेड्यूल में से एक होने वाला है।
बता दें कि मुंबई वाले सीन में ना केवल एक्शन सीन, बल्कि इमोशनल सीन भी शूट करने की योजना बनाई जा रही है।
सलमान को हैं कुछ हेल्थ कंडीशन?
पिंकविला के अनुसार,"सलमान खान और पूरी टीम ने लद्दाख में 10 डिग्री से भी कम तापमान में बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग की। दरअसल, अभिनेता ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से जूझते हुए कम ऑक्सीजन लेवल और खतरनाक मौसम की स्थितियों में काम किया। टीम ने कुछ एक्शन सीन्स और ड्रामाटिक मोमेंट्स की शूटिंग रियल लोकेशन्स पर की है।
यह भी पढ़ें- Battle Of Galwan: सलमान खान ने 45 दिनों में पूरी कर ली वॉर ड्रामा की शूटिंग, सेट से वायरल हुई दबंग की ऐसी फोटो
सलमान को भी कुछ स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं हैं और मुंबई शेड्यूल के लिए सेट पर लौटने से पहले वह अगले सप्ताह आराम करेंगे। फिल्म के लगभग 45 दिनों की शूटिंग लद्दाख में वास्तविक स्थानों पर की गई है, और सलमान खान अपने हिस्से के लिए 15 दिनों के लिए सेट पर थे। बैटल ऑफ गलवान का दूसरा शेड्यूल अगले सप्ताह मुंबई में शुरू होगा।"
कब रिलीज होगी फिल्म?
सूत्र ने बताया कि फिल्म की रिलीज का सही समय अभी सीक्रेट रखा गया है, लेकिन निर्माता जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे।
अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई भयावह झड़प की कहानी दिखाएगी। यह एक दुर्लभ सीमा झड़प थी जो बिना किसी हथियार के इस्तेमाल के ही जानलेवा हो गई। इसके बजाय, सैनिकों ने लाठी और पत्थरों से हाथापाई का सहारा लिया, जिससे यह हाल के भारतीय इतिहास की सबसे भावनात्मक कहानियों में से एक बन गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।